अमृतसर . पंजाब के अमृतसर वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह की तलाश करने के लिए पंजाब पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं. पंजाब पुलिस ने अमृतपाल और उसके समर्थकों को पकड़ने के लिए पूरे राज्य में सर्च ऑपरेशन चलाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस अब अमृतपाल के परिजनों की गतिविधियों व उनके बैंक खातों भी जांच कर रही है. इसमें उसकी पत्नी किरणदीप कौर भी शामिल है.

पंजाब पुलिस की टीम जल्लूपुर खेड़ा पहुंची थी. जहां अमृतपाल की पत्नी, उसकी मां और परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ हुई थी. पुलिस के दो डीएसपी स्तर के अधिकारियों ने अमृतपाल को लेकर सवाल-जवाब किए थे. किरणदीप कौर के कुछ खातों में भी विदेशों से धनराशि ट्रांसफर हुई है. इसकी भी जांच की जा रही है. हालांकि कोई पुलिस अधिकारी इस पर कुछ भी बताने से इन्कार कर रहा है. पुलिस सिर्फ इतना कह रही है कि किरणदीप व उसके रिश्तेदारों के बैंक खातों की जांच की जा रही है. 

1. देश में खोले गए खातों के दस्तावेज की जांच होगी.

2. खाता कब खोला गया, पहला ट्रांजैक्शन कब हुआ, विदेशों से रकम कब आई.

3. किन-किन देशों से पैसे आए. जब रकम आई तो आगे कहां ट्रांजैक्शन हुआ.

4. खाते किसके नाम पर खोले गए, क्या वही खाता ऑपरेट करता था या अमृतपाल की संस्था का कोई मेंबर.

5. वारिस पंजाब दे और आनंदपुर खालसा फोर्स के मेंबर्स की संपत्तियों की भी जांच की जाएगी.

इसके साथ ही पंजाब पुलिस ने दावा किया है कि उस बाइक को भी बरामद कर लिया है, जिससे अमृतपाल कथित रूप से भागा था. बाइक जालंधर से करीब 40 किलोमीटर दूर दारापुर इलाके में लावारिस हालत में मिली. जहां बाइक मिली, वहां आसपास लगे CCTV कैमरे में अमृतपाल सिंह भी कैद हुआ है. इससे पहले पुलिस ने एक ब्रेजा कार भी बरामद किया था.

कौन है किरणदीप कौर?

किरणदीप कौर और अमृतपाल सिंह फरवरी में शादी की थी. किरणदीप कौर यूके की एनआरआई है. शादी के बाद कौर अमृतपाल के पैतृक गांव पंजाब के जल्लूपुर खेड़ा में रहने लगी. दोनों की शादी दिवंगत गायक-अभिनेता दीप सिद्धू के संगठन वारिस पंजाब दे का प्रमुख बनाए जाने के कुछ महीने बाद हुई थी. जानकारी के मुताबिक अमृतपाल सिंह की शादी उनके गांव के गुरुद्वारा साहिब में हुई थी. अमृतपाल सिंह ने अपनी शादी को रिवर्स माइग्रेशन कहा था और बताया था कि शादी के बाद उनकी पत्नी यहीं गांव में रहेंगी. अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर के संबंध बब्बर खालसा इंटरनेशनल के साथ सामने आए हैं. इतना ही नहीं, किरणदीप कौर को UK की पुलिस ने 2020 में बब्बर खालसा के लिए पैसे इकट्‌ठे करने के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया था.