अमृतसर. अमृतसर में भाजपा के कार्यक्रम का विरोध करने पहुंचें किसानों पर पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा ईंट-पत्थर फेंके जाने का मामला सामने आया है. इस दौरान आधा दर्जन के करीब किसान घायल हो गए. किसानों ने आरोप लगाए हैं कि इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
जानकारी के अनुसार अमृतसर के भिट्टेवाड गांव में भाजपा नेता मुखविंदर सिंह द्वारा एक कार्यक्रम रखा गया था. इसके बाद किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के कार्यकर्ता इसका विरोध करने पहुंचे और उनकी भाजपा कार्यकर्ता मुख्तार सिंह, अनूप सिंह व तजिंदर सिंह के साथ बहस हो गई. पुलिस मौके पर किसानों पर बरसाने शुरू कर दिए. किसानों ने आरोप लगाए हैं कि पुलिस द्वारा इस दौरान कोई कार्रवाई नहीं की गई. किसानों का कहना है कि जब तक इस मामले की कार्रवाई नहीं होती उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.
पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई ना करने का लगाया आरोप किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के नेता सरवन सिंह पंधेर ने आरोप लगाया है कि पुलिस की तरफ से पत्थर बरसाने वाले आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. जिससे खफा होकर किसान अब एसएसपी रूरल कार्यालय का घेराव करेंगे. जब तक पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती, किसान अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे. मौजूद थी. लेकिन बहस के दौरान दोनों पक्षों में पहले गाली-गलौज और फिर धक्का मुक्की तक पहुंच गई.
- Rajasthan News: उपचुनाव के बाद प्रदेश कांग्रेस में संगठनात्मक बदलाव की तैयारी
- Rajasthan News: राजस्थान से मानसून विदा, 401 बांध लबालब, रामगढ़ खाली
- Rajasthan News: चुटकी भर जीरा.. वो भी नकली..बाप-रे-बाप
- दिल्ली में मार्शल बहाली पर हाई वोल्टेज ‘ड्रामा’: मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पकड़े भाजपा MLA के पैर, तस्वीर वायरल
- BREAKING: उद्घाटन से पहले इस होटल में ब्लास्ट, 1 की मौत, 7 घायल, जोरदार धमाका सुनकर दहल उठे लोग