
Nalanda Crime: बिहार के नालंदा में एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां राजगीर थाना के अंतर्गत नई पोखर मोहल्ले में आज मंगलवार (18 मार्च) को एक कुएं में युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने युवक की हत्या करने के बाद उसके शव को कुएं में फेंक दिया होगा.
सड़क जाम कर लोगों ने किया हंगामा
कुंए में शव मिलने की सूचना मिलने के बाद वहां पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और लोग सड़क जाम कर हंगामा करने लगे. वहीं, इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई. घटना का खुलासा तब हुआ जब मोहल्ले के बाहर स्थित कुएं के पास मृतक युवक का सामान बरामद हुआ. संदेह होने पर स्थानीय लोगों ने कुएं में झांककर देखा तो उसमें युवक का शव पड़ा हुआ था. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाला.
पेशे से इंजीनियर था मृतक
मृतक की पहचान नई पोखर मोहल्ले के निवासी स्वर्गीय विजय सिंह के 32 वर्षीय पुत्र नीरज उर्फ झुन्नू के रूप में हुई है. मृतक नीरज पेशे से इंजीनियर था और जमीन के कारोबार में भी सक्रिय था. इसके अलावा उसके पास महिंद्रा कंपनी की एजेंसी भी थी. नीरज अपने क्षेत्र में बड़ा पूंजीपति माना जाता था.
नीरज राजगीर में एक होटल का निर्माण भी करा रहा था, पुलिस ने मौके से मृतक युवक का कुछ सामान और कारतूस भी बरामद किया है. युवक की हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. गुस्साए लोगों ने राजगीर-गिरियक मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और प्रदर्शन किया. स्थानीय लोग हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
हत्या का कारण स्पष्ट नहीं
इस घटना को गंभीरता को देखते हुए राजगीर थाना अध्यक्ष रमन कुमार ने बताया कि, जांच के लिए डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि, कुएं के पास खून के निशान भी मिले हैं, जिससे साफ है कि हत्या कहीं और करने के बाद शव को कुएं में फेंका गया है. परिवारवालों से पूछताछ की जा रही है. हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें