परवेज आलम/बगहा: जिले में आनंद विहार से दरभंगा जा रही स्पेशल ट्रेन 04068 की एक बोगी बेपटरी होनें से बीती रात हरिनगर स्टेशन के पास एक बड़ा हादसा होते-होते बचा. घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई, क्योंकि करीब आधी रात कों ट्रेन की बोगी और इंजन डिरेल हो गई. 

अज्ञात व्यक्ति ने लगाया था वैक्यूम ब्रेक 

बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने वैक्यूम ब्रेक लगाया था, जिसके कारण यह घटना हुई. हालांकि रेलवे की तत्परता और समय पर कार्रवाई से किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं पहुंची है. आनन-फानन में फिलहाल डिरेल हुई बोगी और इंजन को ट्रेन से अलग कर प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर खड़ा कर दिया गया. 

सिस्टम पर खड़े हो रहें हैं सवाल 

एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन (ART) की मदद से रेलगाड़ी को ठीक कर दरभंगा के लिए रवाना कर दिया गया है. पूर्व मध्य रेल की ओर से यात्रियों को सुरक्षित निकालने और ट्रेन को गंतव्य स्थान तक भेजने के लिए तुरंत कदम उठाए गए हैं. हालांकि इस रेल दुर्घटना के बाद सिस्टम पर सवाल खड़े हो रहें हैं. लिहाजा पूर्व मध्य रेल्वे के समस्तीपुर रेल मंडल में हड़कंप मचा है. 

परिचालन हुआ सामान्य 

बता दें कि रेलवे ट्रैक को मरम्मत कर फिलहाल यातायात समेत ट्रेनों का परिचालन सामान्य कर दिया गया है.हालांकि, इस घटना के कारण दो ट्रेनें प्रभावित जरूर हुईं हैं, जिसमें गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज पैसेंजर (05498) 5 घंटे विलंब से चल रही है, तो वहीं नरकटियागंज-गोरखपुर (05450) लगभग 10 घंटे की देरी से चल रही है, अन्य ट्रेनें रात के समय संचालित नहीं की गई थीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी, क्योंकि भैरोगंज-हरिनगर रेलवे स्टेशनों के बीच डाउन लाइन पूरी तरह अवरुद्ध हो गया. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: भारत की शेरनियों ने लहराया परचम, जानिए किसे मिले कितने रुपये?