शिवम मिश्रा. रायपुर. राजधानी रायपुर स्थित एक निजी अस्पताल में मरीजों के साथ स्मार्ट कार्ड से इलाज किए जाने के नाम पर धोखा किया जा रहा है. (यहां क्लिक कर देखे वीडियो)

 धोखा भी ऐसा कि मरीज और उनके परिजन अस्पताल प्रबंधन की मिठी-मिठी बातों में फंस जाएं. ये पूरा मामला तेलीबांधा रायपुर स्थित श्री अनंत साईं अस्पताल का है.

मरीज के बेटे ने लल्लूराम डॉट कॉम को उपलब्ध कराया अपना ये वीडियो

अस्पताल के कर्मचारी किशोर ने अंबेडकर अस्पताल में भर्ती एक मरीज के परिजनों को ये कहा कि उनका इलाज यहां (श्री अनंत साईं) में स्मार्ट कार्ड से हो जाएगा. मरीज के परिजन कर्मचारी के झांसे में आकर अपने मरीज को यहां लेकर पहुंचे.

 

5-6 दिनों तक उन्हें ये कहकर घुमाते रहे कि कार्ड से इलाज की अनुमति अभी नहीं मिली है. जबकि हकीकत ये है कि कार्ड से इलाज के लिए अस्पताल ने आवेदन ही नहीं किया था.

इसी अस्पताल का है ये पूरा मामला…

मरीज के बेटे ने जब आयुष्मान मित्र से उसकी शिकायत की तो अस्पताल प्रबंधन हरकत में आया. आयुष्मान के कुछ जिम्मेदारों ने भी मरीज के बेटे से संपर्क किया और भुगतान न करने की बात कही.

लेकिन अस्पताल प्रबंधन से जुड़े सुशील झा ने मरीज के बेटे को कल देर रात भुगतान किए बिना न जाने देने की बात कही. डरे-सहमे बेटे ने कल देर रात करीब 40 हजार रुपए का भुगतान किया.

जबकि प्रबंधन को परिजन के बेटे ने वह मैसेज भी भेजा जिसमे आयुष्मान के जिम्मेदार अधिकारियों ने उन्हें भुगतान न करने कहा था.

वहीं लल्लूराम डॉट कॉम को एडमिनिस्ट्रेटिव सुशील झा ने बताया कि किशोर महज एक छोटा कर्मचारी है और मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव है. परिजनों को यदि कोई अधिकृत जानकारी चाहिए थी तो उन्हें अस्पताल प्रबंधन से मिलना था.