रायपुर। राजधानी के आयुष महाविद्यालय में बुधवार को एनएसयूआई के छात्र नेता कंन्धे पर कार लेकर पहुंचे. विरोध का ये अनोखा तरीका इसलिए क्योंकि महाविद्यालय प्रबधन द्वारा 2०० किमी दूर परीक्षा सेंटरों को निर्धारित किया गया है. एनएसयूआई ने विरोध स्वरुप इस खिलौने वाली कार को कुलसचिव को भेंट किया और छात्रों को इन्हीं कारों में सेंटरों तक पहुंचाने की बात कही.

दरअसल एनएसयूआई के नेताओं को ये शिकायत मिली थी की रायपुर और आस पास के जिले में रहने वाले छात्रों का परीक्षा सेंटर 150-200 किमी दुरी पर निर्धारित किया गया है. ये जानकारी मिलते ही एनएसयूआई के छात्र नेता पबंधन को इस समय से रूबरू करने कंधे पर कार लेकर आयुष यूनिवर्सिटी पहुंचे.

हालांकि उन्हें रोकने पहले से ही भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थी. छात्रनेता महाविद्यालय प्रशासन को कार भेंट करना चाहते थे. ऐसा इसलिए क्योकि आयुष विश्वविद्यालय में जादातर छात्राएं अध्ययनरत हैं. यही वजह है की छात्रनेताओं ने प्रबंधन पर मनमानी करते हुए छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है, और सांकेतिक तौर पर उन्हें खिलौने की कार भेंट कर इसी के ज़रिये उन सभी छात्रों को दूरस्थ परीक्षा सेंटर तक पहुंचाने की मांग की है.

उन्होंने यह भी कहा कि अपने ही छात्रों की पूरी जानकारी प्रबंधन को नहीं है, उन्हें पता ही नहीं है की किस छात्र को कौन सा सेंटर दिया जाए. नर्सिंग के छात्रों को इससे खासी परेशानी उठानी पड़ सकती है. ऐसे में देखना होगा की एनएसयूआई छात्रों के इस अनोखे प्रदर्शन छात्रों की इस परेशानी से निजात मिल पाता है या नहीं.?