Hungry Thieves: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के कर्नूल (Kurnool) से एक अजीब मामला सामने आया है। यहां चोर बंद घर का ताला तोड़कर चोरी करने के लिए घुसे। वहां पहले चोरों ने चोरी की। इसके बाद जैसे ही किचन में घुसे उनके अंदर का भूख जाग उठा। चोरों ने पहले तो किचन में मिर्ची भजिया (Mirchi Pakora) बनाकर खाई। इसके बाद सामान लेकर फरार हो गए। जब परिवार घर पर वापस लौटा, तो देखा कि किचन में सामान बिखरा हुआ है और घर के कीमती सामान चोरी हो गए हैं। इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी।

सेक्स के दौरान युवक का काटा गलाः महिला ने अपने पति को नींद की गोली देकर सुलाया, फिर युवक के घर जाकर शारीरिक संबंध बनाते समय दी दर्दनाक मौत

पुलिस के मिली जानकारी के मुताबिक कर्नूल के नंदालय के मारुति नगर इलाके में कुछ चोर पहले एक बंद घर में घुसे। इसके बाद उन्होंने सोने के आभूषण, कुछ नकदी और तीन सिलेंडर चुराए। इसके बाद वह किचन में गए, जहां उन्हें तो कुछ मूंगफली, मक्खन और मिर्च दिखाई दी, तो उनका मन गर्म भजिया खाने को कर दिया। फिर क्या था भूखे चोरों ने गैस चूल्हा जलाया और मिर्च बज्जी बनाकर खाई और बर्तन किचन में ऐसे ही फैलाकर फरार हो गए।

‘चोली के पीछे क्या है…’ गाने पर दूल्हे ने किया डांस तो ससुर जी हो गए आगबबूला, तोड़ दी शादी, बिन दुल्हन लौटी बारात

जब घर के लोगों ने घर में आकर देखा, तो किचन में सामान फैला हुआ था। उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी कि उनके घर से सोना, नकदी और सिलेंडर की चोरी हुई है। इसके साथ ही किचन की हालात भी पुलिस से बयां की। पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया और चोरों की तलाश शुरू कर दी। इन चोरों की चोरी अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है।

संजय राउत कांग्रेस में होंगे शामिल! दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान के साथ लगातार कर रहे बैठक, इस बड़े नेता के दावे से उद्धव ठाकरे गुट में मची सनसनी

बता दें कि इन दिनों कई चोर अपनी चोरी नहीं बल्कि हरकत के लिए चर्चा में रहे हैं। कुछ महीने पहले एक चोर दुकान में चोरी करने गया और वहीं पर सो गया। फिर सुबह दुकान मालिक ने उसे पकड़ लिया था।

Income Tax Slabs: मालामाल हुआ मिडिल क्लास, 12 लाख कमाई तक अब कोई इनकम टैक्स नहीं, 24 लाख के बाद 30% टैक्स, नए रिजीम में भी बड़ा कट, देखें टैक्स स्लैब

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m