रायपुर. निर्वाचन कार्य में अधिकारियों की लापरवाही से नाराज सब डिविजन ऑफिसर ने 6 अधिकारियों के खिलाफ शोकॉज नोटिस जारी किया है. सुधीर रावल राजस्व निरीक्षक, मंडल-17, बीरगांव. किशोर वर्मा राजस्व निरीक्षक, मंडल-12 रायपुर. महेश कुमार साहू, राजस्व निरीक्षक, मंडल-01, रायपुरा. ज्योति सिंह, राजस्व निरीक्षक, मंडल-06, खमतराई. भीखवाराम साहू, पटवारी हल्का नंबर-23 टिकारी परसुलीडीह. खूबचंद वर्मा, राजस्व निरीक्षक, मंडल-79 मोवा के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

आदेश की कॉपी में लिखा गया है कि इन अधिकारियों के द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के राष्ट्रीय कार्यक्रम को महत्व नहीं दिया जा रहा है. पूर्व में इन अधिकारियों को सूचित किया गया था कि 31 जुलाई से 21 अगस्त तक कार्यक्रम के तहत अभिहित अधिकारियों द्वारा प्राप्त दावा आपत्ति की जानकारी देने एवं शासन के बीएसयूपी योजना के तहत विस्थापित मतदाताओं का नाम प्रविष्ट एवं विलोपन की जानकारी प्रतिदिन अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना है.

आज अनुविभागीय अधिकारी ने 6 लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है. साथ ही लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा के अंतर्गत अनुशासनात्मक कार्यवाही करने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी  को भी प्रस्ताव भेज दिया गया है.