कपिल मिश्रा, शिवपुरी। शिवपुरी जिले की पिछोर तहसील के ग्राम बदरवास के ग्रामीणों ने राशन ना मिलने पर भौंती-पिछोर मार्ग पर पत्थर रखकर जाम लगा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें कई माह से सरकारी राशन दुकान के संचालक ने राशन नहीं दिया है। जिससे उन्हें भूखे रहना पड़ रहा है।

Exclusive: ‘लटेरी गोलीकांड’ मामले में अफसरों ने की लापरवाही की इंतहा, सुनसान बंगले पर 3 महीने तक करते रहे पत्राचार, पढ़िए पूरी खबर

ग्रामीणों का आरोप है कि दुकान संचालक (कोटेदार) ने मिलीभगत कर राशन को हड़प लिया है। कई ग्रमीणों को तीन तो कई ग्रामीणों को पांच माह का राशन नहीं मिला है। जबकि सरकार हर महीने उपभोक्ता को 2 माह का खाद्यान्न दे रही है, एक फ्री वाला एक पैसों वाला, लेकिन बदरवास की जनता को ना तो फ्री वाला राशन मिल रहा है न ही पैसे वाला।

Read more- कोच को 20 साल की सजा: नाबालिग खिलाड़ी के साथ किया था रेप

वहीं फूड अधिकारी अभिषेक दुबे का कहना है कि बदरवास में ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम की सूचना प्राप्त हुई है। जाम लगाने का कारण राशन न मिलना बताया गया है। वह स्वयं बदरवास ग्राम पड़ताल के लिए पंहुचे रहे हैं। पड़ताल में जो तथ्य सामने निकलकर आएंगे उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

फूड अधिकारी अभिषेक दुबे का कहना है कि बदरवास में ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम की सूचना प्राप्त हुई है जाम लगाने का कारण राशन न मिलना बताया गया है। वह स्वयं बदरवास ग्राम पड़ताल के लिए पंहुचे रहे है। पड़ताल में जो तथ्य सामने निकलकर आएंगे उसी आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

CM शिवराज के सख्त तेवर: मंच से CMHO और CMO को किया सस्पेंड, बिजली कंपनी के अधिकारियों की लगाई क्लास

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus