Lalluram Desk. एक्टर अनिल कपूर की 2001 में आई एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘नायक’ रिलीज के सालों बाद एक कल्ट क्लासिक बन गई. अब एक रिपोर्ट के अनुसार, फ़िल्म की रिलीज़ के लगभग 25 साल बाद अनिल ने इसके राइट्स खरीद लिए हैं, और वह इसका सीक्वल बना सकते हैं. मूल रूप से एएस रत्नम द्वारा निर्मित नायक के राइट्स बाद में प्रोड्यूसर दीपक मुकुट के पास थे.

एक सूत्र का बताया कि सनम तेरी कसम फेम के प्रोड्यूसर दीपक मुकुट के पास नायक के राइट्स थे. कहा जाता है कि अनिल कपूर ने उनसे राइट्स खरीद लिए हैं. वह राइट्स अपने पास रखना चाहते हैं क्योंकि यह फ़िल्म उनके दिल के बहुत करीब है. साथ ही, वह इसका सीक्वल बनाना चाहते हैं.

उन्होंने आगे कहा, “वह पूरी तरह से जानते हैं कि सालों से उन्हें इस फ़िल्म के लिए कितना प्यार मिला है और उनका मानना ​​है कि नायक के सब्जेक्ट में दूसरे पार्ट के लिए बहुत ज़्यादा पोटेंशियल है.” हालांकि, नायक 2 के बारे में कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है.

नायक के बारे में

नायक एक आम आदमी की कहानी थी, जो एक दिन के लिए एक राज्य का मुख्यमंत्री बनता है. यह सालों से लोगों से इतनी जुड़ी कि यह एक कल्ट फ़िल्म बन गई. इस फ़िल्म में रानी मुखर्जी, अमरीश पुरी, परेश रावल, सौरभ शुक्ला, जॉनी लीवर, शिवाजी साटम और नीना कुलकर्णी भी थे. पूजा बत्रा ने एक कैमियो किया था, जबकि सुष्मिता सेन एक गाने में स्पेशल अपीयरेंस में थीं. शंकर द्वारा निर्देशित, यह फ़िल्म शंकर की 1999 की तमिल-भाषा की फ़िल्म मुधलवन का रीमेक है.

अनिल ने नायक में अपने रोल के बारे में क्या कहा था

2021 में जब फ़िल्म ने अपनी रिलीज़ के 20 साल पूरे किए, तो अनिल ने बताया कि वह इसके लिए पहली पसंद नहीं थे. “आमिर खान और शाहरुख खान दोनों के मना करने के बाद मैंने शंकर (डायरेक्टर) को मनाया. आज तक मुझे खुशी है कि मैंने ऐसा किया,”

उन्होंने कहा था. “ईमानदारी से कहूँ तो फिल्म बनाते समय हमें बस इतना पता था कि यह कुछ खास होगी. कुछ ऐसा जो हमेशा याद रखा जाएगा. हमें बिल्कुल अंदाज़ा नहीं था कि इसे इतनी ज़्यादा सफलता मिलेगी. मुझे लगता है कि इसका विषय ही इतना प्रासंगिक और जुड़ाव वाला है. लोग, सरकार और उनके बीच का तनाव हमेशा बहुत दिलचस्पी और व्यक्तिगत जुड़ाव का विषय रहेगा.”

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m