रायपुर। युवा नेता अनिमेष कश्यप को भाजपा जिला ग्रामीण का अध्यक्ष बनाया गया है. प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय ने उनके नियुक्ति आदेश जारी कर दिए हैं. अनिमेष कश्यप युवा मोर्चा के अलावा अन्य संगठनों में बड़ी जिम्मेदारी निभा चुके हैं.
कश्यप 25 साल से पार्टी से जुड़े हुए हैं. वे पूर्व मंत्री राजेश मूणत के साथ युवा मोर्चा में काम कर चुके हैं. इस दौरान बीजेपी को प्रदेश में बड़ी सफलता मिली. इसके अलावा वे किसान मोर्चा में भी पार्टी की जिम्मेदारी का निर्वहन किए हैं.