घर के बाहर खेलते हुए 2 साल की बच्ची 200 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई. घटना आज सुबह 11 बजे की है. सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और बच्ची को निकालने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. मासूम 100 फीट की गहराई पर नजर आ रही है.

यह घटना राजस्थान के बांदीकुई (दौसा) के आभानेरी की है. गांव में देवनारायण गुर्जर की बेटी अंकिता सवेरे अपने घर के बाहर खेल रही थी. घर के पास ही एक ओपन बोरवेल है, जिसमें वह अचानक गिर गई. कुछ देर तक जब बच्ची नहीं दिखी तो घर वालों ने उसकी तलाश की. इसी बीच बोरवेल से उसके रोने की आवाज आई. बच्ची की आवाज सुनकर परिजन तुरंत प्रशासन को सूचना दी.

आज सुबह ही मिट्टी भरने खोला गया था ढक्कन
अंकिता के दादा कमल सिंह ने बताया, ये बोरवेल दो साल पहले खोदा गया था, लेकिन वो सूखा निकला. तब इस बोरवेल को ढक्कन लगाकर छोड़ दिया गया. आज सुबह ही मैंने बोरवेल में मिट्टी भरने ढक्कन खोला था. करीब 11 बजे तक बोरवेल में 100 फीट तक मिट्टी भी भर दी थी. उसके बाद मैं कमरे में थोड़ा आराम करने चला गया और पीछे से अंकिता खेलते हुए बोरवेल के पास पहुंची और गिर गई.

बच्ची की मां का रो-रोकर बुरा हाल
बच्ची का पिता डूंगरपुर में है, वह वहां ठेकेदारी का काम करता है. इधर, इस घटना के बाद बच्ची की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. वह बार बार प्रार्थना कर रही है कि उसकी बेटी सकुशल बाहर निकाल जाए. आस-पड़ोस के लोग और रिश्तेदार उसे हिम्मत बंधा रहे हैं.

देखें वीडियो –