प्रीत शर्मा, मन्दसौर। आबकारी विभाग (Excise Department) के एक अजीब फरमान से जिले के शराब प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। एमपी सरकार का मदिरा प्लान का पालन करते हुए आबकारी विभाग कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) के सेकंड डोज लेने वालों को देसी शराब पर 10 फीसदी छूट देने का निर्णय लिया है। मन्दसौर की देसी शराब दुकानों पर अब सेकंड डोज़ का सर्टिफिकेट दिखाने पर तय रेट पर 10 फीसदी की छूट मिलेगी। ये छूट शहर के बस स्टैंड, भुनियाखेड़ी और सीतामऊ फाटक की देसी शराब दुकानों पर मिलेगी। 

इसे भी पढ़ेः MP पुलिस की पॉकेट मनी में इजाफाः ऑफिशियल खर्चे में हुई बढ़ोत्तरी, शहरी थाने के खर्चे में 4 हजार रुपए की वृद्धि

साथ ही इन दुकानों के पास कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination) कैंप भी लगेगा। जहां शराब लेने के लिए पहुंचने वाले लोग वैक्सीन लगवा सकते हैं। वैक्सीन के बाद लोग सीधे शराब लेने के लिए पहुंचेंगे।

इसे भी पढ़ेः EXCLUSIVE: MP में 1247 करोड़ की लागत से बन रहा देश का सबसे बड़ा रेलवे फ्लाईओवर, 673 पिलर पर तैयार होगा 35 किलोमीटर लंबा ओवरब्रिज, देखिए इसकी भव्यता

वहीं आबकारी विभाग के इस अजीब फरमान का बीजेपी विधायक ने ही विरोध किया है। मन्दसौर से बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने आबकारी विभाग द्वारा देशी मदिरा में 10 प्रतिशत की छूट वाले आदेश का किया विरोध किया है।

विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया (MLA Yashpal Singh Sisodia) ने ट्वीट करते हुए कहा कि- जिला आबकारी अधिकारी ने प्रेस नोट जारी कर शराब पीने वालों को वैक्सीनेशन के दुसरे डोज लगाने पर ठेकेदार द्वारा मंदसौर की तीन दुकानों पर 10% भाव में छुट देने की बात कही है। यह नवाचार है जो उचित नहीं है और ना ही यह शासन का निर्णय है। इससे पीने वालों का आकर्षण बढ़ेगा।

इसे भी पढ़ेःAmazon से गांजे के बाद अब जहर की डिलीवरीः युवक ने शॉपिंग साइट से सल्फास मंगवाकर दी जान, पिता ने कलेक्टर से की शिकायत, प्रतिबंध लगाने की मांग भी तेज