रायपुर. चुनाव आयोग ने शनिवार को 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव आयोग ने दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी. जिसमें तारीखों का ऐलान किया गया है. आज से ही छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में आचार संहिता लागू कर दिया गया है. साल के आखिर में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा कार्यकाल खत्म हो रहा है.

कब कहा होना है चुनाव

  • मिजोरम और मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को चुनाव होना है.
  • छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होना है. 12 नवंबर को 18 विधानसभा में चुनाव होगा. वहीं 20 नवंबर को 72 सीटों में मतदान होगा.
  • राजस्थान और तेलंगाना में 7 दिसंबर को होगी मतदान.
  • सभी विधानसभा में 11 दिसंबर को होगी मतगणना.

इन राज्य में फिलहाल इनकी है सरकार

छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार है, जबकि मिजोरम में कांग्रेस की सरकार सत्ता पर काबिज है. राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्य रूप से कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही मुकाबला होता है. लेकिन इस बार छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी भी अपनी अलग पार्टी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस बना लिया है. जो कि बहुजन समाज पार्टी से छत्तीसगढ़ में गठबंधन कर चुकी है. तो छत्तीसगढ़ में इस बार चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने इस्तीफा देकर विधानसभा भंग करने की सिफारिश की है जिसे राज्यपाल ने स्वीकार भी कर लिया था. जिसके बाद विधानसभा भंग हो गया था.

छत्तीसगढ़ 

छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीट है.

2013 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 49, कांग्रेस 39, बीएसपी 1, एनसीपी 00 अन्य 1 इस तरह कुल मिलाकर 90 सीट है.

मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश में 230 विधानसभा सीट है.

राजस्थान

राजस्थान में  200 विधानसभा सीट है.

मिजोरम 

मिजोरम में 40 विधानसभा सीट है.

तेलंगाना

तेलंगाना में 119 विधानसभा सीट है.