सरगुजा. छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. आज सुबह से ही प्रदेश में घना कोहरा छाया रहा. राजधानी समेत कई जिलों में हल्की बारिश भी हुई. वहीं सरगुजा संभाग के कई जिलों में सर्द हवाएं भी चलीं. कोहरे से हाईवे पर लोगों को आवाजाही में परेशानी हुई, सर्द हवाओं से कई शहरों में तापमान भी गिरा है. सरगुजा संभाग में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. प्रदेश में शीतलहर के प्रभाव को देखते हुए सरगुजा संभाग के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है.

अंबिकापुर और सरगुजा जिले में प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में 5 से 7 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है. शीत लहर व कोहरे के असर को देखते हुए जिला कलेक्टर ने यह निर्णय लिया है. सरगुजा जिले में अत्यधिक ठंड पड़ने के कारण सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार ने आदेश जारी किया है.

बलरामपुर के स्कूलों में दो दिन की छुट्टी
बलरामपुर कलेक्टर विजय दयाराम के. ने ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए 4 और 5 जनवरी को सभी निजी व शासकीय स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है. हालांकि पहले से ही सुबह की पाली के स्कूल 9 बजे से लग रहे हैं. दिनभर शीतलहर चलने व आगामी दो दिनों में तापमान में और गिरावट के मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए कलेक्टर ने यह आदेश जारी किया है.

बढ़ती ठंड, शीतलहर व कोहरे के मद्देनजर मनेंद्रगढ़ कलेक्टर पीएस ध्रुव ने जिले में संचालित सभी प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में 4 से 7 जनवरी तक अवकाश का आदेश जारी दिया है.

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में भी कलेक्टर ने स्कूलों में 5 से 7 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है. क्षेत्र शीतलहर की चपेट में है. इसे देखते हुए कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने आदेश जारी किया है.