लुधियाना : पंजाब में एक और ‘आप’ विधायक को पैसों की पेशकश की गई है, इस मामले की शिकायत होने के बाद इस पर एफआईआर की है। आरोप में लुधियाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए केस दर्ज किया है।

विधायक राजिंदर पाल कौर द्वारा की गई शिकायत के अनुसार उन्हें एक वाट्सएप से फोन आया जिसमें उन्हें पैसे का ऑफर दिया गया। बताया जा रहा है की यह फोन करने वाले ने अपनी पहचान नहीं बताई है, लेकिन उसने राजिंदर से पैसे की पेशकश की है। इस फोन के आने के बाद ही उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी जिसके बाद अब जांच शुरू कर दी गई है।

आपको बता दे की इसके पहले भी एक आप विधायक को पैसे की पेशकश के लिए फोन आया था, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस तरह की घटना को गंभीरता से लेते हुए तुरत कार्यवाही की गई है। इस तरह की कोई भी अप्रिय घटना ना हो इसके लिए सभी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता सतर्क हैं।

13-1449986833-aap-broom