नीरज काकोटिया, बालाघाट, शिखिल ब्यौहर/भोपाल. मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में पोस्टल बैलेट से छेड़छाड़ के मामले में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई हुई है. मामले में विधानसभा 111 के रिटर्निंग ऑफिसर SDM गोपाल सोनी को निलंबित कर दिया गया है. कलेक्टर डॉ गिरीश मिश्रा की अनुशंसा पर जबलपुर कमिश्नर ने यह कार्रवाई की है. अब बालाघाट विधानसभा के रिटर्निंग आफिसर का प्रभार डिप्टी कलेक्टर राहुल नायक को सौंपा गया है.

बालाघाट डाक मतपत्र मामला: कांग्रेस ने की कलेक्टर की गिरफ्तारी की मांग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को बताया BJP की कठपुतली

दरअसल, विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले बालाघाट में सोमवार को स्ट्रांग रूम में पोस्टल बैलेट से छेड़छाड़ का कथित वीडियो सामने आया था. इसमें कुछ कर्मचारी पोस्टल बैलेट को इकट्‌ठा करते दिख रहे हैं. जिसको लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी. वीडियो आने के बाद तहसीलदार व नोडल अधिकारी हिम्मत सिंह भवेदी को निलंबित कर दिया गया था.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पहुंचे ग्वालियर: स्ट्रांग रूम का लिया जायजा, बालाघाट मामले पर कहा- मत पत्रों के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हुई

वहीं कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने इस कार्रवाई को लेकर हमला बोला है. उन्होंने X पर लिखा, ”बड़ी कार्यवाही: डाक मतपत्र मामले में RO बालाघाट SDM गोपाल सोनी भी निलंबित…!! पूर्व में नोडल अधिकारी हुए सस्पेंड….!! यदि कांग्रेस कंफ्यूज थी,तो इन सभी का निलंबन क्यों..?? क्या वास्तविक दोषी कलेक्टर,जिन्हें मतगणना कराने का नैतिक / संवैधानिक अधिकार भी नहीं है,को भी निलंबित किया जाएगा…?? या भारत रत्न से सम्मानित…??”

बालाघाट में बैलेट पेपर से छेड़छाड़ का मामला: नेता प्रतिपक्ष ने मुख्य सचिव की भूमिका पर उठाए सवाल, BJP नेता ने की कार्रवाई की मांग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बोले- मतपत्र की किसी तरह की गिनती नहीं हुई

गौरतलब है कि बालाघाट जिले से सोमवार को डाक मत पत्र के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसकी शिकायत कांग्रेस नेताओं ने इलेक्शन कमीशन से की थी. कांग्रेस की शिकायत के बाद पोस्टल बैलेट के नोडल अधिकारी हिम्मत सिंह को निलंबित कर दिया गया है. कमलनाथ ने भी इस मामले में बीजेपी और प्रशासन पर निशाना साधा था.

मध्य प्रदेश की खबरों को पढ़ने के लिए लल्लूराम डॉट काॅम की इस लिंक पर क्लिक करें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus