दिल्ली। ऐसा लगता है कि मध्यप्रदेश के चर्चित कंप्यूटर बाबा की मुश्किलें अब शुरू हो गई हैं। कांग्रेस से उनकी नजदीकियां अब बाबा को भारी पड़ने वाली हैं।

अब मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में जैन संप्रदाय की संपत्ति के निर्माण में बाधा डालने के मामले में कंप्यूटर बाबा उर्फ नामदेव दास त्यागी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने दी है। गौरतलब है कि हाल ही मे कंप्यूटर बाबा के सरकारी जमीन पर अवैध आश्रम के विध्वंस के बाद से तीन एफआईआर दर्ज की गई है। इससे पहले भाजपा और कांग्रेस सरकारों में कंप्‍यूटर बाबा को नदी संरक्षण निकाय के सदस्‍य के रूप में राज्‍य मंत्री का दर्जा प्राप्‍त था।

ताजा एफआईआर इंदौर के गांधी नगर पुलिस स्टेशन में सुभाष दयाल की शिकायत के बाद दर्ज की गई है।शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि लगभग दो महीने पहले कंप्यूटर बाबा और उनके एक सहयोगी ने उनके आश्रम के करीब गोम्मटगिरी जैन तीर्थ में एक द्वार के निर्माण को जबरन रोक दिया था। पु‍लि‍स अधिकारी ने बताया कि बाबा ने वहां पर मौजूद लोगों से दुर्व्यवहार करते हुए बाबा के गुर्गों ने गाली गलौच किया व निर्माण रोकने के लिए धारदार हथियार से हमला किया। पुलिस ने बाबा के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।