सुप्रिया पांडेय, रायपुर। छठ पर्व पर महादेव घाट में तैयारियां पूरी हो गई है. व्रती महिलाएं आज सूर्य देव को अर्घ्य देंगी. लेकिन कोरोना को देखते हुए एहतियात बरती जा रही है. बच्चे व बुजुर्ग घाट पर प्रवेश नहीं कर सकेंगे. केवल व्रती और एक सहयोगी ही घाट पर पूजा कर पाएंगे. साथ ही सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिर्वाय किया गया है.

छठ आयोजन समिति के संयोजक सत्येंद्र गौतम ने बताया कि इस बार सरकार का सख्त निर्देश है कि कोरोना महामारी से बचने के लिए बुजुर्ग व बच्चे घाट पर नहीं आएंगे. केवल छठ व्रतियों से ही घाट पर आने की अपील की गई है और उन्हें भी मास्क लगाकर आना होगा.

अपने साथ यदि किसी को लाना है तो वे एक व्यक्ति को ला सकती है, बहुत से साथी जो घाट पर पूजा करेंगे उनके लिए साफ-सफाई की गई है. एक गज की दूरी की पर बैठने की व्यवस्था की गई है.

संयोजक ने बताया कि 15 सालों से यहां 5 हजार लोगों का भंडारा बनाया जाता था, जो दूसरे दिन प्रसाद के रूप में वितरित किया जाता था, यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता था एक बड़ा मंच यहां बनाया जाता था, लगभग 50 हजार के करीब लोग यहां इकठ्ठा होते थे लेकिन इस बार छठ महासमिति के सदस्यों ने लोगों को घर से पूजा करने की अपील की है, कुछ लोग यदि घाट पर आते हैं तो उनके लिए व्यवस्था की गई है.