Bihar News: बिहार में एक और पकड़ौआ विवाह का मामला सामने आया है. इस बार एक वकील के मुंशी को पकड़ौआ विवाह का शिकार बनाया गया है. घटना नालंदा जिले की बताई जा रही है.

पकड़ौआ विवाह का मामला 

जिले के रहुई थाना क्षेत्र के जगनंदनपुर गांव में सोमवार की रात एक वकील के मुंशी के पकड़ौआ विवाह का मामला सामने आया है. युवक ने शादी से इन्कार किया, तो युवती के परिवारवालों ने उसकी पिटाई भी की. इस बीच युवक के स्वजन को भनक लगी, तो स्थानीय थाना को सूचना दे दी.

जांच में जुटी पुलिस

मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के घर से युवक को छुड़ाकर ले आई तथा अस्पताल में भर्ती कराया. थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि मामले में युवक के पिता ने लिखित शिकायत कराई है. युवक अभी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है. उसके बयान के बाद ही कुछ स्पष्ट बताया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: सहरसा पुलिस ने 72 घंटे के अंदर हत्याकांड का किया उद्भेदन, 4 अभियुक्त गिरफ्तार