विकास कुमार/सहरसा: जिले के महिषी थाने की पुलिस ने ऐनी गांव के कृष्ण नगर में युवती हत्याकांड का 72 घंटे के भीतर ही उद्भेदन कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने 4 अभियुक्त को भी गिरफ्तारी किया है, जिसमें से एक को निरुद्ध किया गया है. शेष 3 गिरफ्तार अभियुक्त का नाम बुच्चन शर्मा, उर्मिला देवी और अलोधनी देवी बताया जा रहा है. सदर थाना परिसर में सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने प्रेस वार्ता कर इस घटना की जानकारी दी है. 

72 घंटे के भीतर पुलिस ने किया उद्भेदन 

इस मामले में सदर एसडीपीओ ने बताया कि मृतक युवती अपनी बड़ी बहन के पति के साथ रहना चाहती थी और उससे शादी करना चाहती थी. मगर घरवाले उस युवती का कहीं और शादी करना चाहते थे. जिसका युवती ने विरोध किया, तो घरवालों ने ही उस युवती का हत्या कर दिया. जिस मामले का 72 घंटे के भीतर ही सहरसा पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. साथ ही सभी आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: मोतिहारी में दिखा आग का तांडव, 7 घरों के साथ 8 बकरी सहित करीब 10 लाख की संपत्ति जलकर राख