विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक ऐसा कुआं है, जो गंजबासौदा के लाल पठार कुआं कांड की घटना को याद दिलाता है। जिसने 11 लोगों की जान लेली थी। जिले में एक ऐसा ही कुआं जो कमजोर जालियों से ढका हुआ है। इसके साथ ही बालिकाओं का यहां छात्रावास भी है। जिसमें लगभग 100 बालिकाएं रहती हैं। इसके अलावा स्कूल भी है, जिसमें हजारों की संख्या में बच्चे पढ़ते हैं। कुआं बड़े हादसे का आमंत्रण दे रहा है।

दरअसल, विदिशा जिले के गंजबासौदा क्षेत्र के लाल पठार में कुआं धंसने से एक साथ 11 लोगों की मौत हो गई थी। वह कुआं भी जालियों से ढका हुआ था। लेकिन कमजोर जालियां होने के कारण ये घटना हुई। ठीक इसी तहर विदिशा जिले के पीपलधार गांव में शासकीय बालिका छात्रावास के बिल्कुल सामने एक कुआं है, जो की बहुत ही कमजोर जालियों से ढका हुआ है।

MP हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने की विजन 2047 की घोषणाः केस दर्ज होने के एक साल में हो निपटारा, पुराने केस को निपटने में न्यायपालिका ने रचा इतिहास

बालिका छात्रावास में लगभग 100 बालिकाएं रहती हैं। साथ ही कुएं के आसपास गांव का शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल भी है। जहां रोजाना हजारों की संख्या में छात्र आते और जाते हैं। अब ऐसे में यदि बासौदा के लाल पठार जैसी घटना पीपलधार गांव में होती है तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा। जिस कुएं की हम बात कर रहे हैं उसका पानी उपयोग में नहीं आता। देखने से लगता है कि उस कुएं में काफी पानी भरा हुआ है।

इधर विदिशा कलेक्टर के भी सख्त आदेश हैं कि ऐसे कुएं जो उपयोग में नहीं आ रहे हैं उन्हें पूर्ण रूप से बंद किए जाए। लेकिन वरिष्ठ आदि अधिकारियों की अवहेलना करते हुए छोटे अधिकारी केवल लीपापोती में ही लगे हैं। जिले के गांव में जिस कुएं की लीपापोती की गई है, उसके ऊपर जो जाली लगाई गई है वह इतनी कमजोर है कि थोड़ी बहुत वजन से ही टूट जाएगा। ऐसे में छात्रावास और स्कूल होने के कारण बच्चे भी खेलते रहते हैं। यदि खेलते समय किसी बच्चे की गेंद या खेलने का कोई अन्य सामान कुएं की जाली पर जाकर गिर जाए और कोई बच्चा उसे उठाने जाली के ऊपर चढ़ जाए तो फिर ये एक बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है।

अवैध हथियार बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश: 3 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, 7 कट्टे समेत मशीन जब्त

जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद प्रसाद राठी का कहना है कि मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है। जल्द ही मैं उस क्षेत्र के संकुल प्राचार्य और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को भेज कर जानकारी प्राप्त करता हूं और स्थानीय लोगों की सहायता से तत्काल उसे बंद कराया जाएगा। ताकि भविष्य में कोई दुर्घटना ना हो सके।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H