बिलासपुर । कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने अंतागढ़ टेपकांड को लेकर पुनर्विचार याचिका दायर की है. भूपेश ने इस मामले की पुनर्विचार याचिका डबल बेंच में दायर की है. कांग्रेस अध्यक्ष ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.

भूपेश बघेल ने याचिका में चुनाव के दौरान मंतूराम पंवार समेत अन्य कई लोगों पर चुनाव के दौरान खरीद फरोख्त का आरोप लगाया था. उन्होंने कहना है कि इस माामले में पर्याप्त सबूत हैं. उन्होंने कोर्ट में एक टेप भी पेश किया था.

हांलाकि, हाईकोर्ट की जस्टिस गौतम भादूड़ी की एकल बेंच  कोर्ट ने इस मामले को खारिज कर दिया था. तब भूपेश बघेल ने इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही थी. लेकिन उससे पहले वे हाईकोर्ट युगल बेंच में पुनर्विचार की मांग को लेकर आए हैं.

क्या है मामला

अंतागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मंतुराम पवार ने अपना नामांकन आखिरी समय में वापस ले लिया था. जिसमें भाजपा प्रत्याशी भोजराग नाग की जीत हो गई. इस मामले में एक कथित सीडी सामने आई थी जिसमें मंतुराम पवार पर पैसे लेकर नामांकन वापस लेने की बात सामने आई थी
मंतुराम पवार के टिकट वापस लेने में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी समेत सरकार से जुड़े लोगों के नाम सामने आए थे. जिसपर कांग्रेस ने सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया था