रायपुर। प्रदेश में 24 फरवरी को कृमिनाशक एल्बेंडाजॉल गोली खाने से छूट गए बच्चों और किशोरों को 28 फरवरी को मॉप-अप राउंड में दवा खिलाई जाएगी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक वर्ष से 19 वर्ष तक के शत-प्रतिशत बच्चों व किशोरों को कृमिनाशक दवा खिलाने के लिए मॉप-अप राउंड संचालित किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि 24 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर राज्य के सभी आंगनबाड़ियों, शासकीय एवं निजी स्कूलों, तकनीकी शिक्षा संस्थानों, कॉलेजों, आई.टी.आई., पॉलिटेक्निक कॉलेजों और आश्रम-छात्रावासों में बच्चों तथा किशोरों को कृमिनाशक एल्बेंडाजॉल की गोली खिलाई गयी थी.

विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार भारत उन देशों में शामिल है जहां कृमि संक्रमण और इससे संबंधित रोग ज्यादा पाए जाते हैं. कृमि की वजह से एनीमिया और कुपोषण के साथ ही शारीरिक, मानसिक एवं संज्ञानात्मक विकास की क्षति होती है. इसकी रोकथाम के लिए एल्बेंडाजॉल (400 मिली ग्राम) दवाई का सेवन एक सुरक्षित और प्रभावी उपाय है जो पूरी दुनिया में स्वीकृत है.