शिवम विश्रा, रायपुर। नक्सल विरोधी अभियान और नक्सली परिदृश्य की समीक्षा के लिए वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार के. विजय कुमार के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ पुलिस और केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक खत्म हो गई है. बैठक में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान को लेकर चर्चाएं हुई. आगामी 4 महीने के लिए रणनीति तैयार की गई है.

इस बैठक में DGP अशोक जुनेजा, नक्सल ऑपरेशन एडीजी विवेकानंद सिन्हा, ITBP आईजी संजीव रैना, समेत कई अधिकारी शामिल हुए. इस मामले में नक्सल ऑपरेशन एडीजी विवेकानंद सिन्हा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित क्षेत्र विशेषकर बस्तर और अन्य क्षेत्रो में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चल रहे हैं.

अभियान कहां तक पहुंचा और आगे क्या रणनीति रहने वाली है. इसके बारे में समीक्षा की गई है. आगामी 4 महीने के लिए हमारी तैयारी क्या होगी, उसे लेकर रणनीति तैयार की गई है. आने वाले समय में उसी के अनुरूप कार्य किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ पुलिस नक्सल क्षेत्र में अच्छा काम कर रही है. सभी अधिकारी नक्सली क्षेत्रों के कैंपों में विजिट करते हैं. वहां के जवानों से चर्चा की जाती है. कैम्पों में क्या कार्रवाई हो रही है, आगे क्या करना है. उस विषय पर चर्चा होती है. फिर उसी अनुरूप आने वाले समय पर प्रभावी कार्रवाई की जाती है.

https://youtu.be/nGHT2aKMy4E