मुंबई। अंबानी निवास ‘एंटिलिया’ के सामने 25 फरवरी को स्कार्पियों में बम मिलने का मामला दिनों-दिन पेचिदा होता जा रहा है. जांच को अपने हाथ में लेने के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने जांच अधिकारी महाराष्ट्र पुलिस में एएसआई सचिन वाजे को करीबन 12 घंटे की पूछताछ के बाद शनिवार शाम गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा एनआईए ने वाजे के घर और दफ्तर में छापेमारी कर इलेक्ट्रानिक उपकरणों की जांच कर रही है.

सचिन वाजे पहले ही दो मामलों में महाराष्ट्र एंटी-टेरिरिज्म स्कॉड (एटीएस) जांच के दायरे में हैं, इसमें पहला कथित स्कार्पियों के मालिक मनसुख हिरेन की हत्या और दूसरा गाड़ी की चोरी को लेकर दर्ज मामले को लेकर है. मनसुख की पत्नी के अनुसार, वाजे ने उनकी गाड़ी स्कार्पियों को चार महीने के लिए किराए पर लिए थे, जिसे उसे 5 फरवरी को वापस किया था. मनसुख की पत्नी ने वाजे पर अपने पति की हत्या का आरोप लगाया है, जिसके आधार पर एनआईए ने वाजे को गिरफ्तार किया है.

शिवसेना नेता का नाम आ रहा सामने

जानकारी के अनुसार, वाजे ने पूछताछ में एनआईए को बताया कि उसे एंटीलिया के सामने गाड़ी में बम रखे जाने की जानकारी थी. साथ ही उसने बताया है कि वह इस घटनाक्रम में महज एक छोटा किरदार है. वहीं दूसरी ओर मामले में मनसुख की मौत की चल रही जांच में उसका अंतिम लोकेशन शिवसेना के एक नेता के दफ्तार के पास मिला है, जिससे जांच का एक नया एंगल जुड़ गया है.

इसे भी पढ़ें : Breaking News: मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक, हुआ बड़ा खुलासा

एनआईए की जांच पर शिवसेना को आपत्ति

वाजे की गिरफ्तारी के साथ ही महाराष्ट्र में सियासत होने लगी है. शिवसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय राउत ने वाजे का बचाव करते हुए जांच में एनआईए के शामिल होने पर आपत्ति जताई है. राउत ने कहा कि मैं मानता हूं कि वाजे बहुत ही ईमानदार और सक्षम अधिकारी हैं. उसे गिलेटिन स्टीक मामले में गिरफ्तार किया गया है. एक संदिग्ध मौत भी हुई है. इस मामले की जांच की जिम्मेदारी मुंबई पुलिस की है. कोई केंद्रीय टीम की जरूरत नहीं है.

मुंबई पुलिस का गिर रहा मनोबल

राउत ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों के लगातार हस्ताक्षेप से मुंबई पुलिस हतोत्साहित करने के साथ अस्थिरता पैदा रही हैं. हम एनआईए का सम्मान करते हैं, लेकिन हमारी पुलिस भी यह कर सकती है. मुंबई पुलिस और एटीएस का बहुत सम्मान है, लेकिन केंद्रीय एजेंसियों के लगातार मुंबई में आ रही हैं, और मुंबई पुलिस को हतोत्साहित कर रही हैं. इससे राज्य में अस्थिरता पैदा होती है, और मुंबई पुलिस और प्रशासन पर दबाव बढ़ता है.

इसे भी पढ़ें : बड़ी खबर : मुकेश अंबानी के घर के पास मिले कार मालिक की हुई पहचान, संदिग्ध ने दी थी धमकी

वाजे की जमानत याचिका पर 19 को सुनवाई

वाजे ने शुक्रवार को थाने जिला न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए याचिका लगाते हुए अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों को आधारहीन और दुष्प्रेरित बताया था. उसकी याचिका को न्यायालय ने खारिज करते हुए उसके न्यायिक हिरासत को मामले की जांच के लिए जरूरी बताया था. वाजे की जमानत याचिका पर 19 मार्च को सुनवाई होगी. न्यायालय से झटका लगने के बाद एनआईए ने पूछताछ के लिए बुलाया था. बाद में एटीएस भी पूछताछ में शामिल हो गया.