मुंबई. देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर के पास 25 फरवरी को विस्फोटक भरी स्कॉर्पियो मिलने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. इस मामले के तार अब इंडियन मुजाहिद्दीन से जुड़ गए हैं. इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी तहसीन अख्तर से दिल्ली की तिहाड़ में फोन बरामद हुआ है.
ये मोबाइल दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की एक टीम ने सर्च अभियान चलाने के बाद जब्त किया है. इसके बाद स्पेशल सेल के अधिकारियों ने तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल से मुलाकात भी की. हालांकि इस संबंध में तिहाड़ जेल के डीजी ने मीडिया को अधिकृत जानकारी देने से मना कर दिया. (जाने मुकेश अंबानी के घर विस्फोटक रखने की जिम्मेदारी किसने ली थी.)
तिहाड़ में जैमर लगाने की अनुमति मिली
तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल का कहना है कि टेलिकॉम विभाग से मोबाइल जैमर लगाने की अनुमति मिल गई है. तिहाड़ जेल में कैदी मोबाइल का इस्तेमाल न कर सकें इसके लिए चार जेलों में जैमर लगाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि मंडोली जेल में जैमर लगाए जा चुके हैं और वहां तीन जेलों में मोबाइल चलाने पर प्रतिबंध लगा है. तिहाड़ जेल के डीजी का कहना है कि चोरी छिपे जेल में कैदियों के पास पहुंचने वाले मोबाइल फोनों को लेकर समय-समय पर सर्च की जाती है और स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई भी की जाती है.
कौन है आतंकी तहसीन ?
स्पेशल सेल ने तिहाड़ में सर्च ऑपरेशन के दौरान फ़ोन बरामद किया है. इंडियन मुजाहिद्दीन का आतंकी तहसीन अख्तर तिहाड़ की जेल नंबर आठ में बंद है. तहसीन अख्तर पर बिहार की राजधानी पटना में गांधी मैदान में पीएम मोदी की रैली, हैदराबाद और बोधगया में धमाकों का आरोप है.
मोबाइल पर टेलीग्राम चैनल एक्टिवेट किया गया
खुलासा हुआ है कि तहसीन के पास बरामद मोबाइल पर ही टेलीग्राम चैनल एक्टिवेट किया गया था. टोर ब्राउजर के जरिये डार्क नेट पर वर्चुअल नम्बर क्रिएट किया गया. फिर उसी से एंटीलिया के पास विस्फोटक और बाद में धमकी भरा पोस्ट तैयार किया गया. स्पेशल सेल अब तहसीन से पूछताछ करेगी.
गाठिया बेचते थे धीरूभाई अंबानी, जाने कैसे बने इतने अमीर