मुंबई. उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटकों से भरी कार के मिलने अंबानी परिवार दहशत में है. उनकी रातों की निंद उड़ गई है. वहीं इस मामले में मुंबई पुलिस जांच में जुटी हुई है. इसी बीच एक आतंकी संगठन ने इस पूरी घटना की जिम्मेदारी ली है.

जिस कार में ये विस्फोट मिला था वह ईस्टर्न एक्स्प्रेस हाई-वे से चोरी हुई थी, जिसकी रिपोर्ट कार के मालिक ने विक्रोली पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी. इस पूरे मामले की जांच में मुंबई पुलिस की 10 टीम काम कर रही है.

इसे गंभीरता से ले रही मुंबई पुलिस

हालांकि इस आतंकी संगठन द्वारा जिम्मेदारी लेने को बहुत गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि उक्त संगठन ने सिर्फ चर्चा में आने के लिए ऐसा किया है. जिस तरह से टेलिग्राम पर संदेश लिखा गया है और पैसों की मांग की गई है, वह अजीब लग रही है. बता दें, पिछले दिनों दिल्ली में मिले विस्फोटक केस में भी इसी संगठन ने जिम्मेदारी ली थी, लेकिन जांच टीमों को अब तक इसका कोई सबूत नहीं मिला है.

मुंबई से बाहर गए आरोपी?

वे कौन लोग थे जिन्होंने मुकेश अंबानी के घर के करीब जिलेटिन छड़ों से लदी गाड़ी पार्क की थी, पुलिस अब तक इस सवाल का जवाब हासिल नहीं कर सकी है. लेकिन पुलिस को कई सारे सुराग जरूर मिले हैं जिनसे उसकी जांच आगे बढ़ रही है. पुलिस को साजिश में इस्तेमाल इनोवा गाड़ी की फुटेज मिली है जिससे पता चलता है कि टोल नाके के जरिए आरोपी मुंबई से बाहर जा चुके हैं.

News.1 देखे CCTV फुटेजः मुकेश अंबानी के घर के पास कार बम में से मिली चिट्ठी, लिखा है- मुकेश भैया-नीता भाभी ये तो सिर्फ…

News 2. बड़ी खबर : मुकेश अंबानी के घर के पास मिले कार मालिक की हुई पहचान, संदिग्ध ने दी थी धमकी

News 3. धीरूभाई अंबानीः गाठियां बेचे, पेट्रोल पंप में काम किया… ये है उनके अनसुने किस्से