नई दिल्ली. फ्लिपकार्ट ने Apple iPhone खरीदने वाले ग्राहकों के लिए एक बार फिर बड़ी छूट दी है. फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर 75 फीसदी डिस्काउंट पर Apple आईफोन (Apple iPhone) मिल रहे हैं. iPhone एसई, आईफोन S6 और आईफोन 6 बहुत कम कीमत पर ग्राहकों के लिए ई-कॉमर्स पोर्टल पर उपलब्ध है.
इतना ही नहीं आप आईफोन 7 और 7 Plus भी आप खरीद सकते हैं. Apple के ये मोबाइल रीफर्बिश्ड मोबाइल (Refurbished Apple iPhones) हैं. अब आपके मन में आएगा की रीफर्बिश्ड मोबाइल क्या होते हैं (What Is Refurbished Mobile)? रीफर्बिश्ड मोबाइल सेकेंड हैंड प्रोडक्ट होते हैं जो ग्राहक किसी भी तरह की परेशानी होने पर कंपनी को वापस लौटा देता है.
इन्हें विक्रेता कंपनी ब्रांड और सर्टिफाइड एजेंट्स रिपेयर कर नए मोबाइल फोन जैसी वर्किंग स्थिति में बिक्री के लिए उपलब्ध कराते हैं. कंपनियां रिफर्बिश्ड फोन पर नए फोन के बराबर ही वारंटी भी देती हैं. आइये जानते हैं कि फ्लिपकार्ट पर कौन से एपल आईफोन मिल रहे हैं.
आईफोन 7 (Apple iphone 7 Features)
एपल आईफोन 7 (Apple iphone 7) फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. आईफोन 7 में 4.7 इंच की रेटिना डिस्प्ले है. इसमें 12 एमपी रियर कैमरा है और 7 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है. 32जीबी स्टोरेज वाला आईफोन 7 आपको 13,699 रुपये में मिल रहा है. 128 जीबी वैरिएंट की कीमत (Apple iphone 7 Price) फ्लिपकार्ट पर 16,999 रुपए में उपलब्ध है.
आईफोन एस6 (Apple iphone S6 Features)
16 जीबी आईफोन 6 एस की कीमत (Apple iphone S6 Price) ई-कॉमर्स पोर्टल पर 9,899 रुपये में मिल रहा है. इसमें भी 4.7 इंच की डिस्प्ले है. इसमें पांच एमपी का सेल्फी कैमरा है और 12 एमपी (Apple iphone S6 Rear Camera) का रियर कैमरा दिया गया है.
इसमें ए 9 चिपसेट (A9 chipset) लगा है. एस6 32 जीबी की कीमत 11,989 रुपये में उपलब्ध है. 64जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 12,899 और 128 जीबी की कीमत 13,699 रुपये रखी गई है. आई फोन एसई में 4 इंच की डिस्प्ले है.
इसमें 12एमपी बैक कैमरा (Apple iphone S6 Camera) लगा है और 1.2 एमपी सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसमें भी ए9 चिपसेट है. इसका 64जीबी वैरिएंट की कीमत 9,499 रुपये है. 16जीबी और 32 जीबी की कीमत 8499 रुपये रखी गई है.
एप्पल आईफोन 7 प्लस (Apple iphone 7 Plus Features)
रीफर्बिश्ड आईफोन 7 प्लस की कीमत (Apple iphone 7 Plus Price) फ्लिकार्ट पर 23,999 रुपये रखी गई है. आईफोन 7 में 5.5 डिस्प्ले है. अगर बात हम पीछे के कैमरे की करें तो इसमें 12-12 एमपी के दो कैमरे लगे हैं. वहीं सेल्फी (Apple iphone 7 Plus Selfi Camera) के लिए 7 एमपी का कैमरा दिया गया है. इसमें ए10 चिपसेट लगा है. आईफोन 7 का 32 जीबी वैरिएंट की कीमत 16,899 रुपये रखा गया है.
https://youtu.be/xpyeOI776Nw
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक