तेलंगाना के मंत्री केटी रामा राव ने आज घोषणा की है कि एपल के उत्पादन बनाने वाली कंपनी Foxconn तेलंगाना में 50 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी और परियोजना के पहले चरण में 25,000 लोगों को रोजगार दिया जाएगा. फॉक्सकॉन का संयंत्र हैदराबाद के पास रंगारेड्डी जिले के कोंगर कलान में बनेगा. तेलंगाना के नगर प्रशासन और शहरी विकास मंत्री केटी राम राव ने एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है.

उन्होंने लिखा कि मैं तेलंगाना में फॉक्सकॉन के पहले प्लांट की जानकारी देते हुए बेहद खुश हूं. Foxconn की इस डील के साथ ही राज्य में नई नौकरियों के अवसर होंगे. पहले फेज में करीब 25,000 पदों पर नौकरी के अवसर होंगे. इस पर फॉक्सकॉन का कहना है कि वह इस प्लांट से भी दुनिया को वर्ल्ड क्लास प्रोडक्ट की डिलीवरी करती रहेगी. Read More – Rakhi Sawant की जान को खतरा, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा …

आईफोन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी

Foxconn का मुख्यालय ताईवान के ताइपेई में है. ये एपल आईफोन बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है. हालांकि इसके अधिकतर प्लांट चीन में हैं. वहीं अमेरिका की एपल इंक कोविड-19 के बाद मैन्यूफैक्चरिंग को लेकर अपनी निर्भरता चीन पर कम करने की कोशिश कर रही है. इस तरह भारत उसकी पहली पसंद बन गया है, भारत एपल के लिए एक बढ़ता बाजार भी है. Read More – Today’s Recipe : साउथ इंडियन डिश को इटेलियन ट्विस्ट देते हुए बनाएं Cheese Dosa, यहां जानें रेसिपी …

हाल में एपल के सीईओ टिम कुक भारत की यात्रा पर आए थे. उन्होंने यहां दो एपल स्टोर एक मुंबई के बीकेसी में और दूसरा दिल्ली के साकेत में शुरू किया.