दिल्ली. एप्पल ने बाजार में अपना एकदम नया उत्पाद पेश किया है. जिसके बाद लोगों को टीवी देखने का नया अंदाज मिलेगा.

कंपनी ने 100 देशों में नई स्ट्रीमिंग टेलीविजन सर्विस ‘एप्पल टीवी प्लस’ लांच कर दिया. इस सर्विस का फायदा स्मार्ट टीवी, रोकू, अमेजन फायर टीवी स्टिक और टीवी डॉट ऐप्पल डॉट कॉम की वेब पर भी उठाया जा सकता है.

कंपनी ने प्लान दिया है कि अगर आप एक नया आईफोन, आईपैड, एप्पल टीवी, मैक या आईपॉड खरीदते हैं तो आप एक साल तक एप्पल टीवी प्लस का मुफ्त में आनंद ले सकते हैं. एक बार मुफ्त अवधि खत्म होने के बाद भी ग्राहक 99 रुपये महीने का भुगतान कर इसका लाभ उठा सकते हैं. इसे परिवार के साथ साझा करना भी आसान है. परिवार के छह सदस्य एक ही सदस्यता को आपस में साझा कर सकते हैं.