दिल्ली। मशहूर टेक कंपनी एपल के शेयरहोल्डर्स की मीटिंग में फैसला लिया गया कि भारत में कंपनी का विस्तार किया जाएगा। इस बारे में कंपनी के सीईओ टिम कुक ने जानकारी दी।
कुक ने कहा कि एपल का ऑनलाइन स्टोर भारत में इसी साल यानी 2020 में शुरू हो जाएगा। कंपनी के सीईओ के मुताबिक भारत में स्टोर खोलने के लिए कंपनी सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रही है। कंपनी भारत में बिना किसी पार्टनर के एपल स्टोर चलाएगी।
दरअसल, एपल की योजना साल 2019 में एपल स्टोर भारत में खोलने की थी लेकिन तकनीकी कारणों से ये एक साल के लिए टल गई। अब कंपनी भारत में अपने बूते कारोबार करेगी और विस्तार करेगी। कंपनी अगले दो से तीन साल में भारत में एक हजार करोड़ रुपये का निवेश भी करेगी।