दिल्ली. दिग्गज टेक्नालाजी कंपनी एपल ने आईफोन XR की मैन्युफैक्चरिंग भारत में शुरू कर दी है. ये न सिर्फ देश के लिए अच्छी खबर है बल्कि आईफोन यूजर्स के लिए खुशखबरी है.

पहली बार एपल अपने आईफोन को भारतीय प्लांट में बनाएगी. अब आईफोन एक्सआर के सारे यूनिट्स चेन्नई स्थित फॉक्सकॉन की फैक्ट्री में बनेंगे. फिलहाल एपल के ज्यादातर प्रोडक्ट्स का निर्माण चीन में हो रहा है. अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर के चलते कंपनी ने फोन मैन्युफैक्चरिंग को को भारत में शिफ्ट करने का फैसला लिया है.

एपल आईफोन एक्सआर की मैन्युफैक्चरिंग के बाद ही आईफोन 11 सीरीज की असेंबलिंग होगी. भारत में इस फोन के असेंबल होने से कंपनी को इम्पोर्ट ड्यूटी में करीब 20 फीसदी का फायदा होगा लेकिन इससे फोन की कीमत में किसी तरह की कटौती नहीं होगी. ये भारतीय आईफोन यूजर के लिए निराश करने वाली खबर है.