सत्यपाल राजपूत, रायपुर। ट्रेजरी का सर्वर बीते 24 घंटे से डाउन है. किसी प्रकार की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने से तमाम विभागों के बिल अटक गए हैं, जिसकी वजह से भुगतान रुका हुआ है. सर्वर के डाउन से न केवल अधिकारियों के बल्कि कर्मचारियों की भी चिंता बढ़ गई है, क्योंकि दिवाली का सीजन है.

कर्मचारी संघ के नेता विजय झा ने बताया कि मंगलवार से सर्वर डाउन है, और बिल का भुगतान नहीं हो रहा है. राजधानी का ये हाल है तो समझा जा सकता है कि बस्तर में क्या स्थिति है. वहां से लगातार कर्मचारी फ़ोन कर रहे हैं कि काम बंद है. उन्होंने बताया कि यहां जो सर्वर चलता है, इसका कंट्रोल मंत्रालय से होता है. उन्होंने ट्रैजरी और इस विभाग से जुड़े तमाम बड़े अधिकारियों से अपील की कि जल्द से जल्द सर्वर को ठीक किया जाए, जिससे सभी कर्मचारियों का भुगतान हो सके उनकी भी दिवाली अच्छे से मन सके.

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घोषणा के अनुरूप सातवें वेतनमान के एरियर और इस महीने का भुगतान होना था, लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण बिल पेंडिंग है, भुगतान नहीं हो रहा है. अब ऐसा लगता है कि वे इस बार कर्मचारियों की दीवाली भी फीकी रहेगी, क्योंकि सभी को दिवाली में पैसों की ज़रूरत होती है. सर्वर के अलावा ट्रेजरी में और कोई दूसरा विकल्प नहीं है जिससे बिल पास किया जा सके.

बिल को लेकर लाइन में लोग इस उम्मीद से खड़े कि उनका भुगतान हो जाए. पीडब्लूडी स्वास्थ्य विभाग हम अन्य विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि कल से सर्वर डाउन है, बिल पास नहीं हो रहा है. आज 3 बज रहे हैं, लेकिन सर्वर ठीक नहीं हुआ है. बिल पास नहीं हुआ तो कर्मचारियों का भुगतान नहीं हो पाएगा.

वरिष्ठ कोषालय अधिकारी रवि नेताम ने बताया कि कभी-कभी सर्वर डाउन हो जाता है, जिसके कारण वहां पर फाइल लंबी कतार लग गई है. फिलहाल का काम जारी है, और भुगतान भी हो रहा है. मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों को जो सौगात दी है, समय सीमा पर देने को कहा गया है. समय पर मिल जाएगा.