दिल्ली। अपने खूबसूरत और आउट आफ बाक्स क्वालिटी प्रोडक्ट बनाने के लिए मशहूर टेक जायंट Apple अब भारत में अपना पहला आनलाइन स्टोर लांच करने जा रही है।

अमेरिका की मशहूर टेक कंपनी Apple भारत में अपना पहला ऑनलाइन स्टोर लॉन्च करने जा रही है। Apple इसी 23 सितंबर को अपना पहला ऑनलाइन स्टोर लॉन्च करने जा रही है। गौरतलब है कि भारत में अब तक ऐपल का कोई फ़िज़िकल ऐपल स्टोर नहीं है और न ही यहां ऐपल ख़ुद से ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचती है। ऐपल के मुताबिक़ कंपनी के इन ऑनलाइन स्टोर से अब कस्टमर्स डायरेक्ट ऐपल प्रोडक्ट्स ख़रीद सकते हैं और यहीं से उन्हें सभी तरह का असिस्टेंस भी मिलेगा।

ये भारत में ऐपल के चाहने वालों के लिए वाकई में किसी खुशखबरी से कम नहीं है क्योंकि भारत में अब तक Apple के प्रोडक्ट्स या तो ऐपल ऑथराइज्ड स्टोर पर मिलते हैं या ई-कॉमर्स वेबसाइट पर। अब ऐपल प्रेमी इन  प्रोडक्ट्स को सीधे कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर जाकर खरीद सकते हैं। अब ऐपल प्रेमियों को बेसब्री से 23 सितंबर का इंतजार है।