गरियाबंद. बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 29 सहकारी समितियो में सरकार ने अध्यक्ष की नियुक्ति की है. सीएम भूपेश बघेल आभार का जताने राजधानी पहुंचे नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा, संतुलित सूची से सभी वर्ग को स्थान दिया गया. पूरी निष्ठा से जिम्मेदारी निभाएंगे.

सरकार ने राजनीतिक नियुक्तियों के फेहरिश्त में सहकारी समितियों में भी अध्यक्ष ( प्रकाधिकृत अधीकारी) की नियुक्ति की है. बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में आने वाले 29 समितियों की सूची जारी होने के बाद सभी नवनियुक्त पदाधिकारी छाया विधायक संजय नेताम, मंडी उपाध्यक्ष सूखचंद बेसरा, प्रदेश प्रतिनिधि तपेश्वर ठाकुर के नेतृत्व में आज राजधानी पहुंचकर सामंजस्यता स्थापित करने वाले इस संतुलित सूची के लिए सीएम भूपेश बघेल व गिरीश देवांगन का आभार जताया.

पदाधिकारियों ने गिरीश देवांगन से भेंट कर आभार जताते हुए दिए गए जिम्मेदारी को निष्ठा पूर्वक निभाने की बात कही है. नवनियुक्त पदाधिकारियों में नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारी अमलीपदर से उमेश पटेल, मैनपुर से पुष्पा कपिल, पीपरछेड़ी से ईश्वर सिंह ठाकुर, बारुला से कुंवर सिंह ठाकुर, मरौदा से हेमनाथ पुजारी, दर्रीपारा से अशोक ध्रुव, शोभा से दलसुराम मरकाम, मुड़गेलमाल से निरण ध्रुव, कोयबा से कृष्ण कुमार मंडावी, गोहरापदर से भुवनलाल कोमर्रा, तेतलखूटी से परवित सोरी, ढोढरा से सोपसिंह नेताम, देवभोग से राजेश तिवारी, दीवानमुड़ा से धनेश्वर कश्यप, झाँखरपारा से कुंजल यादव,निष्टिगुड़ा से घनश्याम साहू, रोहनागुड़ा से वैश्टो नागेश, लाटापारा से धनसिंह मरकाम, झिरीपानी से प्रताप महंती, गोहरापदर से दवलसिंह पोट्टी, धौराकोट से हरिश्चंद धुरवा का नाम शामिल है.

इनके अलावा राजधानी पहुंचने वाले कांग्रेसी नेताओं में जिला लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष कल्याण कपिल, प्रदेश प्रतिनिधि तपेश्वर ठाकुर, जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता श्रवण सतपथी, असंगठित मजदूर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेश मानिकपुरी, सेवादल अमलीपदर अध्यक्ष मेघराम बघेल के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता हरिश्वर पटेल, गूंजेश कपिल, चंद्रशेखर यादव, लोकेश सांडे, वरिष्ठ नेता प्रेमसाय जगत, नीलाधर साहू, छबि दीवान, डिगेश्वरी सांडे, पंकज मांझी, रूपराम यादव, किशोर पांडे, हलोराम नेताम, गंगाराम जगत, दीपक मंडावी, हीरामन पटेल, उमेश ध्रुव, जीवन सोम, मन्नू ध्रुव, रिसी ध्रुव, शिशुपाल सोम, सुखचंद कश्यप, हरिशंकर नाग,दुकालू राम सोम प्रमुख हैं.

इसे भी पढ़ें –

T20 World Cup : भारत-बांग्लादेश का मुकाबला आज, जानिए कैसा रहेगा मौसम, बारिश से मैच रद्द हुआ तो क्या होगा?

Weather Update : मौसम का बदला मिजाज, इन 4 राज्यों में आज बारिश की संभावना

Train Cancelled : रेलवे ने आज 94 ट्रेनों को किया रद्द, कहीं आपकी ट्रेन भी तो इसमें शामिल नहीं, ऐसे करें चेक…

NEWS 24 के संवाददाता डॉ. वैभव शिव पांडेय राज्य अलंकरण से सम्मानित, राज्यपाल अनुसुइया उइके ने प्रदान किया चंदूलाल चंद्राकर पत्रकारिता पुरस्कार