रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार अच्छी शिक्षा सुविधा के लिए प्रयास कर रही है, ताकि छात्रों को अच्छी शिक्षा और सुविधाएं मिल सके, लेकिन सिस्टम की नाकामी और जिम्मेदारों की लापरवाही तले स्वीकृत निर्माण कार्य में कोताही बरती जा रही है. मुंगेली जिले में निर्माण कार्य अत्यंत धीमी है. 793 निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिली थी, जिसमें से 527 कार्य पूर्ण हैं, जबकि 144 प्रगतिरत और 122 कार्य अभी शुरू नहीं किए गए हैं.
दरअसल, समग्र शिक्षा द्वारा निर्माण कार्य जारी किया गया है, लेकिन मुंगेली जिले में लापरवाही के कारण सैकड़ों काम पेंडिंग हो गए हैं. कार्य में लापरवाही को देखते हुए राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ के द्वारा कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक मुंगेली को पत्र जारी किया गया है.
जारी पत्र में कहा गया समग्र शिक्षा द्वारा निर्माण कार्यों का प्रगति समीक्षा में पाया गया है कि मुंगेली ज़िले में निर्माण कार्यों की प्रगति अत्यंत धीमी है. प्रारंभिक तौर में कुल 793 स्वीकृति दी गई है, लेकिन जिसमें से 527 पूरे हुए हैं. 144 प्रगतिरत हैं और 122 कार्य आरंभ में ही नहीं हुए हैं.
माध्यमिक स्तर में 405 कार्य स्वीकृत किए गए हैं, जिसमें से 350 पूर्ण हुए हैं. 43 कार्य प्रगतिरत है और 12 कार्य शुरू भी नहीं हुए हैं. 88 विकास कार्य स्वीकृत किए गए थे, जिसमें से 88 विकास कार्य प्रारंभ ही नहीं हुए हैं. इस तरह टोटल 793 कुल स्वीकृत कार्य हैं, जिसमें 527 पूर्ण हैं और 144 प्रगति पर है और 122 कार्य भी प्रारंभ नहीं हुए हैं.
जारी आदेश में कहा गया है कि निर्माण कार्य को पूरा कराए जाने के लिए आपके द्वारा गहन समीक्षा करने और विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. साथ ही निर्माण एजेंसियों जैसे ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक निर्माण विभाग, जनपद पंचायत, शाला विकास समिति एवं अन्य निर्माण एजेंसियों की आवश्यकता अनुसार जिला विकास खंडवार बैठक लेकर अपूर्ण एवं अप्रारंभ कार्यों को शीघ्र पूरा कराने के लिए 31 मई तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करा लिया जाए.
- B Praak ने जीवन के मुश्किल दौर को किया याद, कहा – बेटे को खोने का दर्द सबसे …
- ‘लव जिहाद’ के खिलाफ हिंदू संगठन ने इंदौर में थाने को घेरा, FIR दर्ज करने की मांग, जानें क्या है पूरा मामला
- खून से लाल हुआ ‘मौत’ का हाइवेः ट्रैवलर, ट्रक और कार के बीच भिड़ंत, मौके पर बिछ गई लाश ही लाश, 15 गंभीर घायल
- IND vs SA 4th T20: भारतीय बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की उड़ाईं धज्जियां, सैमसन और तिलक वर्मा ने जड़ा शतक, अफ्रीका को दिया 284 रनों का लक्ष्य
- छत्तीसगढ़ औद्योगिक नीति 2024 : सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर देश में पहले नंबर पर ट्रेंड करता रहा CGIndustrial Policy 2024, जनजातीय गौरव दिवस पर सीएम साय ने किया था नई नीति का विमोचन
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक