April Month Grah Gochar 2024 : अप्रैल महीने में कई ग्रह अपनी चाल बदलने वाले हैं. शुरुआत 2 अप्रैल को बुधदेव से हो चुकी है. इससे कई राशियों का वैवाहिक जीवन भी इससे प्रभावित होने वाली है तो वहीं कुछ राशियों के विदेश जाने के सपने साकार होने वाले हैं. कुछ राशियों को पैतरिक धन मिलेगा और कुछ राशियों को करियर में थोड़ा संघर्ष करना पड़ेगा. यानी अप्रैल महीने में ग्रहों का परिवर्तन कुछ राशियों के लिए बहुत शानदार रहने वाला है तो कुछ राशियों को थोड़ा सतर्क भी रहना होगा.

अप्रैल महीने में बहुत से ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं किन राशियों को फायदा होगा और किन राशियों को नुकसान.

  • सबसे पहले बुध देव 9 अप्रैल तक वक्री चाल चलने के बाद फिर से मीन राशि में लौट आएंगे और 10 मई को मेष राशि में चले जाएंगे.
  • 6 अप्रैल को शनि पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में आ जाएंगे, जो देवगुरु बृहस्पति का नक्षत्र है और उनके नक्षत्र परिवर्तन से भी ज्योतिष में हलचल होगी.
  • 8 अप्रैल को इस साल का पहला सूर्य ग्रहण लगेगा और 9 अप्रैल को नया हिंदू नव वर्ष यानी नया विक्रम संवत 2081 शुरू हो जाएगा. जिसके राजा मंगल होंगे और मंत्री शनि होंगे.
  • 13 अप्रैल को सूर्य अपनी उच्च मेष राशि में आ जाएंगे और देवगुरु बृहस्पति के साथ उनका कांबिनेशन बनेगा.
  • 23 अप्रैल को दो बड़े परिवर्तन होंगे. मंगल ग्रह 23 अप्रैल को मीन राशि में आ जाएंगे जो देवगुरु बृहस्पति की राशि है और 23 अप्रैल को ही शुक्राचार्य अस्त हो जाएंगे. 29 जून तक अस्त रहेंगे. जिससे विवाह शादियों पर एक तरह से ब्रेक लगी रहेगी.
  • 25 अप्रैल को शुक्राचार्य अपनी उच्च मीन राशि से निकलकर मेष राशि में आ जाएंगे जहां सूर्य और देवगुरु बृहस्पति के साथ उनका कांबिनेशन बनेगा.
  • अप्रैल महीना ग्रहों की हलचल से गुलजार रहने वाला है और इन तमाम ग्रहों के परिवर्तन का सभी राशियों पर भी सीधा इफेक्ट पढ़ने वाला है. कुछ राशियों को तो जबरदस्त कामयाबी मिलने वाली है. ग्रहों का यह खेल कुछ राशियों की जिंदगी बदलने वाला है. मोटे तौर पर बात करें तो मेष, वृषभ, मिथुन, कन्या और धनु राशि वालों को इसका लाभ मिलेगा.