दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। एमपी के डिंडोरी जिले के बजाग थाना क्षेत्र में तरच चेकपोस्ट पर सालों से परिवहन जांच चौकी (RTO चेकपोस्ट ) द्वारा रसीद के नाम पर अवैध वसूली का खेल जारी है। मामला मीडिया के माध्यम से उजागर भी हुआ, लेकिन वसूलीबाज कर्मियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इससे लगता है कि वसूली करने वालों को बड़े अधिकारी या नेताओं का संरक्षण मिला हुआ है। यही कारण है कि शिकायत के बाद कार्रवाई नहीं हो रही है।

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा तरच में बना आरटीओ (RTO) विभाग का चेकपोस्ट जहां पर ट्रक ड्राइवरो से हर चक्कर में 500 रुपए वसूला जा रहा है। जब मामले की पड़ताल करने लल्लूराम डॉट काम की टीम पहुंची तो पाया कि जिन ट्रक ड्राइवरों के पास वाहनों से जुड़े समस्त दस्तावेज है, उनसे भी 500 रुपए रसीद के नाम पर वसूले जा रहे है। उस रसीद को नाके में बैठा व्यक्ति ले लेता है तब ट्रक को दूसरी सीमा में जाने की इजाजत दी जाती है।

MP: प्रेमी पटवारी से विवाद के बाद युवती ने थाने में खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, हालत गंभीर, इधर छिंदवाड़ा में 2 बच्चों की नदी में डूबने से मौत

एक पीड़ित ट्रक चालक ने बताया कि वे माल लेकर शहडोल से बिलासपुर जा रहा था। ट्रक के दस्तावेज से जुड़े सभी कागज पूर्ण होने के बाद भी चेकपोस्ट में हर चक्कर 500 रुपए नजराना देना पड़ता है। वहीं चेकपोस्ट के अलावा सागर टोला, करण पठार सहित अन्य जगहों पर भी अवैध वसूली की जाती है। ट्रक चालकों एवं वाहन मालिकों ने एमपी सरकार से अवैध वसूली पर अंकुश लगाने की मांग की है।

MP BREAKING: प्रदेश के 46 नगरीय निकाय में 27 सितंबर को होंगे चुनाव, इस दिन आएगा रिजल्ट, पढ़िए पूरी खबर

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus