रायपुर. अगर आप भी सफेद बालों की समस्या से जूझ रहे हैं तो ये खबर आपके काम आ सकती है. सफेद बालों से न केवल उम्रदराज लोग बल्कि कम उम्र के युवक-युवतियां भी ग्रस्त हैं. इसकी वजह अनहेल्दी लाइफस्टाइल और खराब खान-पान हो सकती है. बालों को यदि आप बिना दुष्प्रभाव के काला करना चाहते हैं, तो आपको डाई करने से बचना चाहिए.
आज हम आपको सरसों के तेल के साथ मेहंदी और आंवले का ऐसा नुस्खा बताने जा रहे हैं. जिससे आपके बाल नैचुरली काले भी होंगे और बालों की कई समस्याओं से भी आप निजात पा सकते हैं. हम आपको बताते हैं इस नुस्खे को आजमाने का तरीका.
इसे भी पढ़ें – अगर आप भी जीवन में बढ़ाना चाहते हैं धन का योग, तो करें इस मंत्र का जाप और धन के स्वामी कुबेर की पूजा …
- लोहे की कढ़ाई लें क्योंकि इसका असर अच्छा होता है लेकिन आप कोई दूसरी कढ़ाई भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
- कढ़ाई में किसी भी ब्रांड का लगभग 200 एमएल कच्ची घानी का सरसों का तेल डालें.
- तेल वाली इस कढ़ाई को गैस पर मध्यम आंच पर रख दें और इसमें 2 से 3 टेबलस्पून हर्बल ड्राई मेहंदी पाउडर डालें.
- मेहंगी को अच्छी तरह से घुमा कर पका लें. ये धीमी आंच पर अच्छी तरह पकता है और इसमें बिल्कुल भी गांठे ना रहने दें. इसे 2 से 3 मिनट तक पकने दें.
- अब इसमें बालों के लिए अत्यंत गुणकारी 1 टेबलस्पून आंवला पाउडर मिलाएं. ये बालों की चमक बरकरार रखने, बालों की समस्याओं से निजात दिलाने और सफेद बालों से छुटकारा दिलाने में मददगार है.
- अब इसमें डेढ़ से दो टेबलस्पून मेथी का पाउडर मिलाएं. ये बालों को जड़ों से काला करने में लाभकारी है.
- जब तक ये ब्राउन ना हो जाए, इसे पकाएं. ये पूरा प्रोसेस 7 से 8 मिनट लेता है. ध्यान रखें, तेल को जलाना नहीं है पकाना है. इस मिश्रण को लगातार हिलाते रहें. जब पूरा ब्राउन हो जाए तो गैस बंद कर दें. इसके बाद इसे ठंडा होने दें.
- ठंडा होने पर इसे 12 से 24 घंटे के लिए ढककर रख दें. ऐसा करने से वह घोल गाढ़ा हो जाएगा. साथ ही मेथी, आंवला और मेहंदी अपना रंग छोड़ चके होंगे.
- 12 से 24 घंटे बाद इस ऑयल को छान लें. इस ऑयल को आप कुछ महीनों तक स्टोर करके रख सकते हैं.
- इस ऑयल को शैंपू करने से 3 घंटे पहले लगाएं. छानने के बाद एक कॉटन बॉल लीजिए, उसे पूरा डुबोकर बालों की जड़ों में लगाइए.
- इसे सप्ताह में एक से दो बार लगा सकते हैं. इससे बालों में डाई का झंझट भी खत्म होगा. साथ ही इस ऑयल के कोई भी दुष्प्रभाव नहीं है. आप इसे किसी भी छोटे कंटेनर में डाल कर रख सकते हैं.
तुलसी का ऐसे करें उपयोग
हेयर एक्सपर्ट्स की मानें तो तुलसी के पत्ते एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं, जिसके प्रभाव से सफेद बालों को काला करने में मदद मिलती है.
इसे भी पढ़ें – शादी से पहले Katrina Kaif और Vicky Kaushal की शिकायत, इस महिला एडवोकेट ने लगाए ये आरोप …
- आप सबसे पहले तुलसी पत्तों को लें.
- अब आंवले का फल या फिर उसके पत्तों का रस रख लें
- भंगरैया के पत्ते के रस को भी उतने ही मात्रा में लें.
- अब इन तीनों चीजों को ठीक से मिलाएं और इसे बालों में अच्छी तरह लगाएं
- माना जाता है कि ये बालों को काला करने में लाभकारी साबित होता है.
करी पत्ते का ऐसे करें उपयोग
करी पत्ते में बायो-एक्टिव तत्व पाए जाते हैं, जो बालों को भरपूर पोषण प्रदान करते हैं. इससे कम उम्र में होने वाले सफेद बालों की परेशानी को दूर करता है. इसके लिए आप बालों में करी पत्ते का लेप लगा सकते हैं. साथ ही आप, जो तेल लगाते हैं, उसमें करी पत्ता डालें और फिर हर सप्ताह इसका इस्तेमाल करें.
नींबू का ऐसे करें उपयोग
- नींबू में मौजूद तत्व बालों को काला करने में असरदार सिद्ध होते हैं.
- आयुर्वेद के अनुसार 15 मिलीलीटर नींबू का रस लें और 20 ग्राम आंवले का चूर्ण लें
- अब इन दोनों को मिलाकर लेप बनाएं, फिर सिर पर इस लेप को लगाएं
- घंटे भर इसे बालों में लगे रहने देने के बाद बाल धो लें
- कुछ दिनों तक इसके इस्तेमाल से बालों को काला करने में मदद मिलेगी
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक