एक ट्रेन में पुलिसकर्मियों और टीटीई के बीच मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो मंगलवार दोपहर का बताया जा रहा है. जहां जनपद प्रतापगढ़ में अर्चना एक्सप्रेस के एक एसी कोच के अंदर कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा कथित तौर पर टीटीई पर हमला कर दिया. जिसके बाद पुलिसकर्मियों और टीटीई के बीच गहमागहमी शुरु हो गई और गाली-गलौच शुरु हो गई. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी ट्रेन में बिना टिकट के यात्रा कर रहे थे. इसी दौरान जब टीटीई ने टिकट मांगा तो पुलिसकर्मियों ने आपत्ति जताई. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक पीड़ित संदीप सिंह (47) अर्चना एक्सप्रेस के टीटीई में वरिष्ठ मुख्य टिकट निरीक्षक (सीटीआई) हैं.

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक ट्रेन के दोपहर करीब साढ़े तीन बजे प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद ए2 (एसी2) कोच के अंदर टीटीई संदीप सिंह साथ मारपीट की गई. इतना ही नहीं, पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि पीड़ित को ट्रेन प्रतापगढ़ पहुंचने पर देख लेने की धमकी दी. वायरल वीडियो में सुना जा सकता है कि पुलिसकर्मी धमकी देते हुए कह रहा है कि गाड़ी के नीचे फेंक दूंगा.

संदीप सिंह टिकट की जांच कर रहा था. इसी दौरान जब वह ए2 कोच में एक बिना टिकट यात्री (पुलिसकर्मी) के पास आया और टिकट के बारे में पूछता है, जिसके बाद पुलिसकर्मियों के पास टिकट न होने पर जुर्माना करने की बात कहता है. जिसके बाद पुलिसकर्मियों और टीटीई के बीच बहस शुरु हो जाती है. टीटीई टिकट न होने पर पुलिसकर्मियों को ट्रेन से उतरने के लिए कहता है. जिसके बाद पुलिसकर्मी कहता है कि वह ट्रेन रुकने ही पर हम उतरेंगे. वहीं धमकी देता है कि गाड़ी के नीचे फेंक दूंगा.

वायरल वीडियो में देखा और सुना जा सकता है कि पुलिसकर्मी और टीटीई दोनों एक दूसरे को डांटते हुए दिखाई देते हैं. टीटीई के टिकट मांगने पर पुलिसकर्मी यह कहता हुए सुनाई पड़ता है कि तुम्हारे बाप की गाड़ी है. वहीं टीटीई कहता है कि तुम हाथ उठाओगे… तुम्हारे बाप की गाड़ी है क्या बिना टिकट यात्रा कर रहे हो.

मिली जानकारी के मुताबिक घटना के बाद टीटीई संदीप ने रेलवे कंट्रोल रूम को फोन किया. जिसके बाद जीआरपी और आरपीएफ के पुलिसकर्मी अमेठी रेलवे स्टेशन पर उसका बयान लेने पहुंचे.