डोंगरगढ़। आज एसीबी ने राजस्व विभाग के बाबू को 11 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. इस मामले में राजस्व विभाग के SDM पर गंभीर आरोप लग रहे हैं.

दरअसल उरईडबरी के ठेकेदार मनीष ठाकुर ने एसीबी को शिकायत की थी कि एसडीएम आर बी देवांगन ने साल्वेंसी बनाने के लिए उससे 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी है. जिसमें से 15 हजार रुपए देने को लेकर बात फाइनल हुई है. आपको बता दें कि साल्वेंसी एक तरह का सर्टिफिकेट होता है, जिससे पता चलता है कि ठेकेदार कितने का ठेका लेने लायक है.

वहीं शिकायत के बाद एसीबी की टीम सक्रिय हुई. पहली किश्त के रूप में ठेकेदार मनीष ठाकुर ने एसडीएम आर बी देवांगन को 4 हजार रुपए दिए. वहीं दूसरी किश्त 11 हजार रुपए बाबू आरिफ खान ने लिए. ये रुपए लेते हुए एसीबी ने एसडीएम के रीडर आरिफ खान को रंगे हाथों पकड़ लिया. इधर बाबू आरिफ खान ने कहा कि उसने एसडीएम देवांगन के कहने पर ये रुपए ठेकेदार मनीष ठाकुर से लिए.

इधर एसडीएम आर बी देवांगन ने खुद को मामले में निर्दोष बताया है. एसीबी की 12 सदस्यीय टीम ने ये कार्रवाई की है. फिलहाल एसडीएम देवांगन और बाबू आरिफ खान दोनों से एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है. साथ ही विभाग के दस्तावेजों की जांच भी की जा रही है.