मुंबई. देश में तेजी से फैल रही कोरोना महामारी की दूसरी लहर में कई गांव बुरी तरह से प्रभावित हो गए हैं. पिछले बार कोरोना संक्रमण के बीच गांव वाले बचे हुए थे. लेकिन इस बार महामारी ग्रामीण इलाकों में भी अपना प्रकोप दिखा रही है. जैसा कि सबको पता है कि गांव में स्वास्थ्य सुविधाएं न के बराबर है. शहरी इलाकों के अस्पतालों की हालत पहले ही चरमराई हुई है. कई गांववालों के पास तो शहर में इलाज के लिए पहुंचने का ऑप्शन भी नहीं है. ऐसे में बॉलीवुड के फेमस सिंगर Arijit Singh ने एक सराहनीय पहल की है.

सिंगर Arijit Singh ने सोशल फॉर गुड और ‘गिव इंडिया’ के जरिए फेसबुक से हाथ मिलाया है. ताकि ग्रामीण इलाकों में बेड्स, ऑक्सीजन और दवाओं का इंतजाम कर सकें. इसकी शुरुआत अरिजीत अपने इलाके मुर्शिदाबाद से करने वाले हैं. Arijit फंडरेजर लाइव कंसर्ट कर रहे हैं ताकि इससे मिले धन को ग्रामीण भारत की मदद में लगा सकें.

इसे भी पढ़ें- BCCI का बड़ा फैसला, सितंबर से अक्टूबर तक UAE में होंगे IPL के बाकी मैच…

मिली जानकारी के मुताबिक 6 जून को Arijit Singh अपने गांव मुर्शिदाबाद से फेसबुक लाइव करेंगे. सिंगर की इस सराहनीय पहल के लिए लाइव कंसर्ट को एंन्जॉय कर आप अपना योगदान ‘गिव इंडिया’ फंडरेजर पेज पर दे सकते हैं. इस डिजिटल लाइव परफॉर्मेंस की जानकारी गिव इंडिया पेज पर दे सकते हैं.

मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में Arijit Singh ने बताया कि ‘मैं वेस्ट बंगाल के छोटे से इलाके मुर्शिदाबाद का रहने वाला हूं. कोविड लोगों को बुरी तरह से प्रभावित कर रहा है. ग्रामीण इलाकों में सुविधाओं की कमी देख दुख होता है. यहां करोड़ों लोगों की आजीविका के लिए कई तरह के सुधार करने की जरुरत है.

बता दें कि करीब 10 दिन पहले ही Arijit Singh की मां की जान कोरोना वायरस की वजह से चली गई. कोलकाता के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने तोड़ दिया था.