Arjun Ram Meghwal on Meera Bai: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मीराबाई के परिवार पर टिप्पणी की, जिससे राजपूत समाज में रोष है. प्रताप खचारीयावास ने इसे ‘महापाप’ करार दिया और माफी की मांग की थी. विवाद को बढ़ता देख अर्जुन राम मेघवाल ने माफी मांग ली है.
शिरोमणि मीरा बाई के जीवन और परिवार पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल द्वारा की गई टिप्पणी ने राजस्थान के तमाम राजपूत नेताओं और संगठनों को आहत कर दिया है. अर्जुन राम मेघवाल से खासा नाराज राजपूत समाज इस तरह की बयानबाज़ी के लिए मेघवाल से माफी की मांग कर रहे थे.
माफी भी केवल शब्दों में नहीं बल्कि मीराबाई के मेड़ता में बने मंदिर में जाकर नाक रगड़कर और दण्डवत होकर मांगनी पड़ेगी. युवा शक्ति संयोजन के मुख्य ध्वजवाहक शक्ति सिंह बांदीकुई ने अर्जुन राम मेघवाल को माफी देने की ये शर्त रखी थी.
सियासी बवाल मचता देख केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि उनके किन्हीं शब्दों से मां मीरा के प्रति भक्ति भाव रखने वाले लोगों को किसी भी प्रकार से ठेस पहुंची है तो वे खेद प्रकट करते हुए माफी मांगते हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय भक्ति परम्परा में मां मीरा का स्थान भक्त शिरोमणि का है. मां मीरा ने कृष्ण भक्ति में संपूर्ण देश में जनमानस के बीच भक्तिभाव का संचार किया है. उनका जीवन भी मां मीरा के आदर्शों से प्रेरित रहा है.
मेघवाल ने कहा कि वे अपने कार्यक्रमों में मीरा के भजन गाते रहते हैं और उनके व्यक्तित्व से उन्हें प्रेरणा मिली है. भक्ति भावना में मां मीरा साधना के शिखर पर विराजमान है. ऐसी भक्त शिरोमणि मां मीरा के प्रति उनके मन में अपार श्रद्धा और आस्था है. वे सपने में भी उनके अपमान के बारे में नहीं सोच सकते हैं.
अर्जुन राम मेघवाल का बयान
ये पूरा विवाद अर्जुन राम मेघवाल के पिछले दिनों दिए गए भाषण की वजह से उपजा है. केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने मंच से कहा कि मीरा मेड़ता में जन्मीं और शादी चित्तौड़गढ़ में की. हम इतिहास में ऐसा पढ़ते हैं कि मीरा को उनके पति ने परेशान किया, ये सही नहीं है. मीरा के पति तो सिर्फ एक साल ज़िंदा रहे, फिर उनकी मृत्यु हो गई. इसके बाद उनके देवर राणा ने मीरा से कहा कि उनसे शादी कर लें. बस यहीं से झगड़ा शुरू हुआ. इतिहास का जिक्र करते हुए अर्जुन राम मेघवाल बोले कि कई बार इतिहास में बातों का उल्लेख होता है, लेकिन उसमें संशोधन भी हमें ही करना पड़ता है.
मेघवाल को भुगतने पड़ेंगे परिणाम
मीराबाई के परिवार और जीवन पर की गई अर्जुन राम मेघवाल की इसी टिप्पणी से राजपूत समाज में रोष व्याप्त है. कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भक्त शिरोमणि मीरा के लिए गलत बोलकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम ने महापाप किया है. इसके परिणाम मेघवाल को भुगतने पड़ेंगे.
उन्होंने कहा, “केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम ने भगवान कृष्ण की ग्रेट भक्त, जिनकी भक्ति के चर्चे पूरी दुनिया में मशहूर हैं, जो भक्ति में लीन होकर भगवान कृष्ण की मूर्ति में समा गई थीं, ऐसी भक्त मीरा के लिए बहुत ही गलत शब्दों का प्रयोग किया. इतिहास को तोड़ मरोड़ कर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम ने जो किया है, वह बहुत बड़ा पाप है. यह काम उन्होंने अपने घमंड में किया है. इसलिए उनको माफी मांगनी चाहिए.”