दिल्ली. मास्टर ब्लास्टर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर वर्ल्ड क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में शुमार हैं. वहीं, अब उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर की किस्मत खुल गई है. अर्जुन तेंदुलकर को पहली बार भारतीय क्रिकेट में फर्स्ट क्लास मैच खेलने का मौका मिल रहा है. अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई की रणजी ट्रॉफी टीम में पहली बार चुना गया है.
बता दें कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर 13 जनवरी को महाराष्ट्र के खिलाफ होने वाले मैच में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू कर सकते हैं. मुंबई की रणजी ट्रॉफी टीम की कमान सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को दी गई है.
सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की खुल गई किस्मत
अर्जुन तेंदुलकर शुरुआती दो मैचों में मुंबई की क्रिकेट टीम की अगुवाई करेंगे. मुंबई 41 बार का रणजी चैंपियन हैं. अपने पिता सचिन तेंदुलकर से बिल्कुल अलग अर्जुन तेंदुलकर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं. फरवरी 2021 में हुई IPL की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने अर्जुन तेंदुलकर को 20 लाख रुपए में खरीदा था. एक सीजन के बाद उन्हें मुंबई इंडियंस ने रिलीज कर दिया. अगले महीने IPL 2022 की नीलामी में अर्जुन तेंदुलकर को एक बार फिर से खरीदा जाएगा.
इसे भी पढ़ें – Year End Sale : 5,449 रुपए में मिल सकता है 26,999 रुपए का फोन, बस करना होगा ये काम …
अब भारत की इस टीम में मिला मौका
मुंबई क्रिकेट संघ यानी MCA ने रणजी ट्राफी के लिए मुंबई की टीम का ऐलान कर दिया है, जिसके कप्तान ओपनर पृथ्वी शॉ हैं. इसी 20 सदस्यीय टीम में अर्जुन तेंदुलकर को भी चुना गया है. पहली बार फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अर्जुन को मौका मिलने वाला है. बता दें कि अभी पहले दो मैचों के लिए ही टीम का ऐलान किया गया है. मुंबई की टीम को 13 से 16 जनवरी को महाराष्ट्र के खिलाफ और 20 से 23 जनवरी को कोलकाता में दिल्ली के खिलाफ दूसरा मैच खेलना है.
20 सदस्यीय टीम में शामिल
इसके अलावा यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान और अरमान जौहरी भी 20 सदस्यीय टीम में शामिल किए गए हैं. इसके अलावा आदित्य तारे को भी मुंबई की टीम में जगह दी गई है. भारत के लिए एक वनडे और 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले ऑलराउंडर शिवम दुबे का भी चयन रणजी ट्रॉफी के लिए किया गया है. चयन समिति ने गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करने के लिए अनुभवी तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी को चुना है.
इसे भी पढ़ें – हर रोज नींबू खाने से इन बीमारियों से रहेंगे दूर, जानिए क्या हैं फायदे …
मध्यम तेज गेंदबाज मोहित अवस्थी, बाएं हाथ के स्पिनर शम्स मुलानी, ऑफ स्पिनर शशांक अटार्डे और बायें हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज रोयस्तान डायस को टीम में जगह दी है. तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर भी टीम में शामिल किया गया है. 41 बार की रणजी चैंपियन मुंबई को एलीट नौ टीमों के ग्रुप सी में रखा गया है और वह अपने अभियान की शुरुआत 13 जनवरी को महाराष्ट्र के खिलाफ मैच खेलकर करेगी.
ये है पूरी टीम
पृथ्वी शॉ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, आकर्षित गोमेल, अरमान जाफर, सरफराज खान, सचिन यादव, आदित्य तारे (विकेटकीपर), हार्दिक तमोर (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अमन खान, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, प्रशांत सोलंकी, शशांक अटारडे, धवल कुलकर्णी, मोहित अवस्थी, प्रिंस बडियानी, सिद्धार्थ राउत, रोयस्टन डायस और अर्जुन तेंदुलकर.
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक