चंद्रकांत देवांगन,दुर्ग. दुर्ग पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर गिरोह का खुलासा किया है जो कि सरकार की चल रही योजनाओं के सामानों पर चूना लगता था. पुलिस ने लोहे के बिजली के पोल तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार किया है. अभी भी एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. आरोपियों ने पाटन ब्लाक के रानीतराई थाना से 30 लाख के विद्युत पोल की तस्करी की थी. क्राइम ब्रांच और रानीतराई पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है.

मिली जानकारी के मुताबिक इस अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना इशाख खान को कोलकाता एअरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. इशाख प्लेन से मलेशिया भागने वाला था. जिसके लिए एयर एशिया में उसका टिकट भी बुक हो चुका था. पिछले दिनों रानीतराई के बेल्लारी गांव से दीनदयाल ज्योति योजना के बिजली के खंभे चोरी हो गये थे. इस मामले में एफआईआर के बाद पुलिस ने तफ्तीश की, तो पुलिस को मालूम चला कि बिजली के ये खंभे महासमुंद के बागबहरा में बेचे गये हैं.

सरगना इशाख खान

इस आरोपी की गिरफ्तारी के बाद दुर्ग पुलिस को जानकारी दी गई. जिसके बाद दुर्ग पुलिस और क्राइम ब्रांच पुलिस ने कोलकाता आरोपी को लेने गई हुई थी. मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के सामने पेशी के बाद उसे दुर्ग लाया गया. आरोपी के बेचे गये 40 बिजली पोल को बरामद कर लिया गया है. पुलिस फरार एक आरोपी की औऱ तलाश कर रही है.