पवन दुर्गम,बीजापुर. बीजेपी के 2 बड़े नेताओं पर एक गरीब और अशिक्षित ग्रामीण के साथ धोखाधड़ी कर ज़मीन हड़पने के साथ ही 37 लाख रूपये अवैध तरीके से हथियाने का मामला सामने आया है. विधायक आदर्श ग्राम इन्टपाल के निवासी बहादुर सिंह ठाकुर ने भाजपा जिला मंत्री गोपाल सिंह पवार और भारतीय जनता युवा मोर्चा के महामंत्री गौतम राव पर पहले तो ज़मीन हड़पने और फिर मंत्री के नाम पर पैसे वसूली का आरोप लगाया है. इधर कांग्रेसियों ने भी पीड़ित पक्ष के साथ प्रेसवार्ता कर पूरे मामले को मीडिया के सामने रखने के साथ ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एफआईआर दर्ज कराने थाने पहुंचे.

चुनाव के नज़दीक आते ही बीजापुर में बीजेपी की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. आज विधायक आदर्श ग्राम के निवासी बहादुर सिंह ने कांग्रेस के साथ मिलकर एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा के 2 बड़े नेताओं पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए मीडिया को बताया कि, पहले तो बीजापुर भाजपा के जिला मंत्री गोपाल सिंह पवार द्वारा अँधेरे में रखकर उनसे 3 एकड़ की जमीन अपने नाम करवाने के साथ ज़मीन खरीद फरोख्त में उनके 37 लाख रूपये ऐठा है. इतना ही नही बल्कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के महामंत्री गौतम राव द्वारा ज़मीन बेचने के एवज में बहादुर सिंह ठाकुर को मिले 24 लाख रूपये में से 9 लाख रूपये किसी मंत्री को देने के नाम पर मांगा गया.

पीड़ित पिता और बेटी

जमीन खरीद फरोख्त मामले में हुई गड़बड़ी की भनक जब बहादुर की बेटी झरना को लगी तो उसके द्वारा गोपाल सिंह पवार और गौतम राव से पैसे वापस मांगने की कोशिश की गई. बेटी झरना का आरोप है कि दोनों ही नेताओं ने पहले तो अपने रसूख का धौंस दिखाया और फिर उसे धमकियाँ दी जाने लगी. परेशान झरना जब पूरे मामले की एफआईआर करवाने कोतवाली पहुंची तो वहाँ भी पुलिस के एक अधिकारी द्वारा उसे धमकाया गया.

चारों तरफ से निराशा हाथ लगता देख पीड़ित पक्ष ने कांग्रेस से मदद की गुहार लगाई. जिसके बाद आज जिला कांग्रेस कमेटी ने पीड़ित पक्ष के साथ मिलकर प्रेसवार्ता करते हुए भाजपा के दोनों नेताओं के साथ ही मंत्री महेश गागडा पर आरोपों की झड़ी लगा दी. कांग्रेस द्वारा पीड़ित पक्ष के साथ मिलकर इस पूरे मामले की एफआईआर भी करवाई गयी. वहीं कार्रवाई न होने पर कांग्रेस द्वारा उग्र आन्दोलन करने की चेतावनी भी दी गयी है.

इस मामले में जब हमारे संवाददाता ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के महामंत्री गौतम राव से जब बात करनी चाही तो उन्होंने इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. वहीं भाजपा के जिला मंत्री गोपाल सिंह पवार से बात करनी चाही तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया क्योंकि इनका फोन बंद बता रहा है.