कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शादी समारोह में हर्ष फायर के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इन घटनाओं से आम जन ही नहीं बल्कि अब सेना भी परेशान नजर हो गई है। ताजा मामला ग्वालियर के एयरफोर्स क्षेत्र का है जहां वरिष्ठ अधिकारियों ने हर्ष फायर के चलते हो रही परेशानियों को अवगत कराते हुए ग्वालियर पुलिस को पत्र लिखा है। वहीं पुलिस ने पत्र के आधार पर 1 किलोमीटर के दायरे में आने वाले मैरिज गार्डन और शास्त्रधारी गांव को चिन्हित कर कार्रवाई करने काम शुरू कर दिया है।

MP में “कांतारा” फिल्म जैसा मामला: देवस्थान को पुलिस आवास के लिए किया आवंटित, ग्रामीण बोले- भूमि निरस्त न करने पर होगा बड़ा आंदोलन

दरअसल एयरफोर्स ने ग्वालियर पुलिस को एक पत्र को एक पत्र लिखा है जिसमें एयरफोर्स के एरिया में कुछ ऐसे खाली फायरिंग बुलेट्स मिलनेक का जिक्र है। सेना के अधिकारियों ने कहा कि मैदान में जो बुलेट्स मिले हैं वह एनीमेशन में इस्तेमाल नहीं किए जाते हैं। संभावित यह बुलेट्स एयर फोर्स एरिया के आसपास बने गार्डन में या फिर गांव में हो रही शादी विवाह में की जाने वाली हर्ष फायरिंग के बुलेट्स है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इस प्रकार की घटनाओं से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

Lalluram Exclusive: कौन खा गया गायों का चारा ? गौशाला में भूख प्यास से मरने के बाद खुले में फेंके शव, जिम्मेदारों ने झाड़ा पल्ला

पुलिस का कहना है कि एयरफोर्स एरिया के 1 किलोमीटर की परिधि में इस प्रकार की किसी भी कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जा रही है।  साथ ही गार्डन संचालकों को भी नोटिस जारी किए जा रहे। हर्ष फायर को लेकर हो रही परेशानियों के चलते पुलिस अब एयरफोर्स एरिया के आसपास संचालित होने वाले गार्डन को नोटिस जारी करेगी चाहे वह ग्वालियर सीमा में हो या फिर मुरैना की सीमा में। साथ ही हर्ष फायर को लेकर भी रोक लगाने की कार्रवाई की जा रही है।

‘पोस्टर से कमलनाथ क्या मैं भी गायब रहता हूं…’, कार्यकर्ताओं से बोले दिग्विजय सिंह- आप मुझे क्यों भगाना चाहते हो, चुनाव लड़ने पर कहा- मैं वही करूंगा जो…

CSP ग्वालियर नागेंद्र सिंह सिकरवार पुलिस ने लाइसेंसधारी गांव को चिन्हित कर उन्हें पत्र के साथ साथ डोर टू डोर घरों में जाकर उन्हें जागरूक करेगी और समझाइश देगी कि किसी भी शुभ कार्य के दौरान हर्ष फायर जैसी गतिविधियों को बढ़ावा न दें। यह किसी के लिए भी घातक साबित हो सकती है। वही पुलिस के जागरूक और समझाइए देने के बावजूद भी कोई गांव या मैरिज गार्डन में हर्ष फायरिंग की जाती है तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H