श्रीनगर। पुलवामा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सोमवार शाम को सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया. हालांकि इसमें एक जवान भी शहीद हो गया और 2 जवान घायल हैं.
मसूद अजहर का भतीजा ढेर
मुठभेड़ में जिन तीन आतंकियों की मौत हुई है, उसमें आंतकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर का भतीजा रशीद तल्हा भी शामिल है. इसके अलावा मारे गए 2 आतंकियों में से एक पाकिस्तानी नागरिक और दूसरा स्थानीय था.
इस मामले में आज सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मुठभेड़ में मसूद के भतीजे समेत 3 आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की.
एक जवान शहीद
बता दें कि खबर मिली थी कि अगलरकंडी गांव में कुछ आतंकी किसी से मिलने आए हैं. जिसके बाद SOG, सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल्स और CRPF ने संयुक्त अभियान चलाया. आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें सेना ने 3 आतंकियों को मार गिराया. मुठभेड़ में राष्ट्रीय राइफल्स के जवान श्याम सुंदर की भी शहादत हो गई. मारे गए आतंकवादियों से 2 असॉल्ट राइफलें भी मिली हैं.
इधर सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर रखा था. उन्हें निकालने के लिए भीड़ ने सुरक्षाबलों पर पथराव कर दिया, जिसके बाद भीड़ और सेक्योरिटी फोर्सेज में हिंसक झड़प हो गई. इसमें 5 युवक घायल हो गए.
फिलहाल पुलवामा और उसके आसपास से सटे इलाकों में एहतियातन इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.
जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक डॉ एसपी वैद ने 3 आतंकियों के ढेर होने और एक जवान के शहीद होने की पुष्टि की है. फिलहाल सेना का सर्चिंग ऑपरेशन जारी है, क्योंकि अभी भी इलाके में कुछ आतंकी मौजूद हैं.