आमोद कुमार, भोजपुर। दरभंगा में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान पीएम मोदी की मां पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर अब बिहार में सियासत तेज हो गई है। इस मामले पर भोजपुर से सांसद सुदामा प्रसाद की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। आज बुधवार को बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सांसद सुदामा प्रसाद ने पीएम मोदी को नाटककार बताया है। उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी नाटक करते है। अगर उनकी मां को किसी ने गाली दिया है, तो मोदी जी बताएं किसने गाली दिया है?

पीएम मोदी पर दिया विवादित बयान

दरअसल बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड कार्यक्रम आरा शहर के नागरी प्रचारणी सभागार में आयोजित किया गया था। जहां आरा के सांसद सुदामा प्रसाद, आरा विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह और आरा बक्सर एमएलसी राधा चरण साह मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान सुदामा प्रसाद ने नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान दे दिया।

डरे हुए हैं पीएम मोदी- सुदामा प्रसाद

सुदामा प्रसाद ने कहा कि, देश के प्रधानमंत्री के भाषण से लगा ये पूरी तरह से डरे हुए है। बिहार में वोटर अधिकार यात्रा जो चला उससे प्रधानमंत्री डरे हुए हैं। प्रधानमंत्री को यह क्लियर करना चाहिए वोटर अधिकार यात्रा के मंच से किसने गाली दिया। हम लोग सोशल मीडिया पर देख रहे हैं। वो इंसान भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता है। हम लोगों ने देखा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ उसका फोटो है। पीएम का कार्यक्रम जीविका पर था, लेकिन प्रधानमंत्री ने सारा समय गाली पर लगा दिया।

प्रधानमंत्री आम इंसान नहीं- सांसद

सुदामा प्रसाद ने कहा कि, हम लोग भी चाहते है किसी की मां को कोई गाली नहीं दे। लेकिन प्रधानमंत्री जी बताएं वो इंसान कौन है? जिसने गाली दिया है। प्रधानमंत्री जी देश के आम आदमी नहीं है। हम लोग सम्मान करते हैं। सुदामा प्रसाद ने प्रधानमंत्री को कहा कि वो एक नाटककार है। मुझे भी पता है, इमोशन कैसे पैदा किया जाता है?

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने कल मंगलवार को कहा था कि, ये सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं है, बल्कि पूरे देश की माताओं, बहनों और बेटियों का अपमान है। जो दर्द मेरे दिल में है, वही दर्द बिहार के लोगों के दिल में भी है। हर मां-बेटी के सम्मान को ठेस पहुंचाई गई है।

ये भी पढ़ें- रोने का नाटक कर रहे हैं प्रधानमंत्री! राजद का PM मोदी पर बड़ा हमला, कहा- ग्लिसरीन लगाकर बहा रहे आंसू, बिहारियों को मूर्ख…